पुलिस को चकमा देकर Kanpur से लखनऊ को रवाना हुए कांग्रेसी, गाड़ियों पर लगाए दूसरे दल के झंडे, प्रमुख नेताओं के घर पर पुलिस बल तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। आज सुबह शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर के नेतृत्व में प्रातः जाजमऊ गंगा पुल से लखनऊ में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर होने वाले विधानसभा घेराव प्रदर्शन के लिए कई टीमें गुप्त रूप से निकल गई। 

पार्टी के झंडों को गाड़ी के अंदर छुपा कर रख लिया और गाड़ी के ऊपर दूसरे दल का झंडा लगाकर लखनऊ निकल गए। सुबह सभी लोग कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दीक्षित के निवास पर गुप्त रूप से इकट्ठा होकर एक-एक गाड़ी करके लगभग 20 कारों के काफिले के साथ दूरी बनाकर लखनऊ को कूच कर गए। 

इसका नेतृत्व प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक संजीव दरयावादी, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी दिलीप शुक्ला, मनीष बाजपेई आर्य नगर विधानसभा, प्रभारी लालता प्रसाद उर्फ लल्लन अवस्थी, संजय दीक्षित, आसिफ इकबाल, शहर कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व्यापारी नेता महेश मेघानी जी, आरिफ पहलवान, राज लक्ष्मी, कैलाश पाल आदि लगभग 60 लोगों के साथ लखनऊ को प्रस्थान कर गए। 

दूसरी टोली में राजेश गौतम के नेतृत्व में गंगा बैराज की तरफ से लखनऊ को प्रस्थान कर गए। वहीं दूसरी तरफ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद अलम मंसूरी के निवास पर पुलिस बल तैनात किया गया। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी से आलोक मिश्रा जी के निवास पर पुलिस बल तैनात करके नहीं निकलने दिया गया। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: सीएमओ ने CHC का किया औचक निरीक्षण; 5 स्वास्थ्यकर्मी नदारद मिले, वेतन काटने का आदेश, देरी से आने पर अधीक्षक को लगी फटकार

 

संबंधित समाचार