Kanpur: सीएमओ ने CHC का किया औचक निरीक्षण; 5 स्वास्थ्यकर्मी नदारद मिले, वेतन काटने का आदेश, देरी से आने पर अधीक्षक को लगी फटकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में नये मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिदत्त नेमी पदभार संभालते ही एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने बुधवार को सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। मौके पर उन्हें कई खामियां देखने को मिलीं, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। 

एक घंटे देरी से पहुंचे अधीक्षक को फटकार लगी। वहीं पांच स्वास्थ्य कर्मी भी नदारद मिले। उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही गायब स्वास्थ्य कर्मियों के एक दिन का वेतन काटने का भी आदेश दिया। वे तीन घंटों तक सीएचसी में रुके। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों को सख्त हिदायत दी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सर्दी में लापरवाही से पड़ रहा हार्ट अटैक और लकवा; हैलट में 12 घंटे में आए लकवे के इतने मरीज भर्ती...डॉक्टरों ने दी यह सलाह

 

संबंधित समाचार