शाहजहांपुर: कनेक्शन काटने पहुंची बिजली विभाग की टीम को बंधक बनाकर खूब पीटा
इकनौरा गांव में घटना के बाद तीन नामजद, 40 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज
शाहजहांपुर, अमृत विचार। इकनौरा गांव विद्युत विभाग की टीम बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए गई। ग्रामीणों ने टीम के साथ मारपीट की और सरकारी कार्य में बाधा डाली। ग्रामीणों ने टीम को धमकी दी कि दोबारा बिजली के कनेक्शन काटने मत आ जाना। अवर अभियंता ने तीन नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जमौर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता आदर्श कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर साढ़े 12 बजे विभागीय टीम पवन कुशवाह, अजय राठौर, विपिन कुमार, सुमित कुमार गौरीश दीक्षित खूबलाल, अरविन्द कुमार कांट थाना क्षेत्र के गांव अखत्यारपुर नगर उर्फ इकनौरा गांव में राजस्व वसूली और मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए विद्युत बिल के बकायेदारों के संयोजन विच्छेदन का कार्य चल रहा था। जिसमें 11 उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदित किए जा चुके थे। मौके पर तयैब खां पहुंचे और कर्मचारियों को गाली देते हुए कहा कि बिजली चेक करने की हिम्मत कैसे हुई। विभागीय टीम ने उसे बताया कि यह लोग बकायादार है। इनको पहले नोटिस दिया जा चुके है। मोहसिन, शोएब एवं 10 अज्ञात लोगों को बुलाकर टीम को गाली देने लगे और मारपीट करने लगे। आरोप है कि कटे हुए कनेक्शन जोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे। टीम ने कनेक्शन जोड़ने से मना कर दिया और आरोपियों ने टीम को निकलने नहीं दिया। आरोपियों ने टीम को धमकी दी कि दोबारा कनेक्शन चेक करने गांव में नहीं आ जाना। टीम वापस उपकेंद्र पर वापस आ गयी। आरोप है कि शुक्रवार को आरोपी तयैब खान अपने 40 लोगों के साथ जमौर उपकेंद्र पर आए और अभद्र व्यवहार करते हुए नारेबाजी की। सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए धमकी देकर चले गए। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि तयैब और 40 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में आधा डालने आदि की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: 5000 व 10000 मीटर दौड़ में बेजोड़ रहे अरविंद, खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
