गोंडा: खराब प्रगति पर भड़कीं डीएम, बभनजोत व रुपईडीह अधीक्षक का रोका वेतन
एएनसी फीडिंग में लापरवाही बरतने वाली झंझरी ब्लाक की एएनएम के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

गोंडा, अमृत विचार। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा में रुपईडीह व बभनजोत ब्लाक की प्रगति काफी खराब पायी गयी। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों का वेतन रोक दिया है। झंझरी ब्लॉक में एएनसी फीडिंग की प्रगति खराब मिलने व समय से फीडिंग न करने वाली एएनएम पर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक में प्रस्तावित एजेंडा के आधार पर यूपीएचएमआईएस, हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, राष्ट्रीय कार्यक्रम नान कम्युनिकेबल डिजीज, एनसीडी, एनबीसीपी, आरएनटीसीपी, पीएमएमवीवाई, नियमित टीकाकरण, वैक्सीनेशन, जननी सुरक्षा व मातृ वंदना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशा इन्सेन्टिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सीएचसी पर बेडों की ऑक्यूपेंसी की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा के बाद डीएम ने एनआरसी में भर्ती बच्चों, आरसीएच पोर्टल फीडिंग के स्टेटस, एनपीसीडीसीएस, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम आदि के कार्य समय से कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी सीएससी अधीक्षक को सीएचसी पर ही निवास करने तथा संस्थागत प्रसव एवं विभिन्न प्रकार के टीकों को समय से लगवाने का निर्देश भी दिया।
डीएम ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को भर्ती करायें। साथ ही इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। ई-कवच पोर्टल को अपडेट करने, प्रसव केंद्र पर प्रसव की संख्या बढ़ाने तथा सब सेंटरों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा, डॉक्टर सीके वर्मा, डॉक्टर आरपी सिंह, डीपीएम अमरनाथ सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।