लखीमपुर खीरी: सरयू नदी में स्नान करने के दौरान डूबा युवक, तलाश रहे गोताखोर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

जालिम नगर पुल के सरयू घाट पर हुआ हादसा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र में सरयू नदी में स्नान करते समय एक युवक गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारकर उसकी तलाश शुरू करा दी है, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। युवक के न मिलने से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

थाना खमरिया क्षेत्र के ऊंचगांव मजरा मुराउन पुरवा निवासी शशिकांत मौर्य (25) पुत्र नंदलाल मौर्य सोमवती अमावस्या होने के कारण सोमवार की तड़के सरयू नदी के जालिम नगर पुल पर गया था। वह तमाम श्रद्धालुओं के साथ सरयू घाट पर स्नान कर रहा था। इसी बीच वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबते देख लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि लोगों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। युवक के डूबने की खबर पाकर रोते-बिलखते परिवार के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के गांवों से तैराकों और गोताखोरों को बुलाकर नदी में उतारा और उसकी तलाश कराई, लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। उधर युवक के न मिलने से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आसपास के लोग परिजनों को दिलासा दिला रहे हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: आतंकी पन्नू की धमकी के बाद भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा

संबंधित समाचार