लखीमपुर खीरी: आतंकी पन्नू की धमकी के बाद भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस के सरगना आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कुंभ मेले में हमले की धमकी के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रविवार की देर शाम सीओ निघासन महक शर्मा कोतवाल तिकुनिया के साथ भारत-नेपाल सीमा पर पहुंची। उन्होंने कवच आउट पोस्ट का भी निरीक्षण किया। एसएसबी जवानों के साथ सीमा पर पैदल गश्त की।
 
गुरदासपुर की बख्शीवाल पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमला करने वाले तीन आतंकियों की पीलीभीत की कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई थी। पीलीभीत और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीनों आतंकी मार गिराए गए थे। आतंकियों के मारे जाने के बाद कनाडा में बैठा आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस का सरगना गुरपतवंत ने वीडियो जारी कर एनकाउंटर का बदला महाकुंभ मेला 2025 में लेने की धमकी दे डाली। जिसमें उसने तीन तारीख भी बदला लेने के लिए भी कही है। इस वीडियो में उसने 14 जनवरी, 29 जनवरी और तीन फरवरी तीन तारीखें भी बोली हैं। बार-बार ये कह रहा है कि इन तारीखों का याद रखना है। इसको लेकर पीलीभीत के साइबर थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज हुई है। इसके बाद से लेकर भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। धमकी का वीडियो सामने आने के बाद कोतवाल तिकुनिया अमित सिंह भदौरिया ने भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग तेज कर दी है। 

रविवार की देर शाम सीओ महक शर्मा कोतवाल तिकुनिया अमित सिंह भदौरिया के साथ भारत-नेपाल सीमा पर पहुंची। उन्होंने एसएसबी के साथ सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया। सीमा के मध्य बह रही मोहाना नदी के खकरौला घाट, गुलरिया घाट आदि का  निरीक्षण कर लोगों से बातचीत की और संदिग्धों की सूचना पुलिस को देने की अपील की। उन्होंने कवच आउट पोस्ट का निरीक्षण कर सीमा की निगरानी को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कोतवाल तिकुनिया ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है। पुलिस एसएसबी के साथ सीमा की निगरानी कर रही है।

संबंधित समाचार