लखीमपुर खीरी : जूनियर क्रिकेट लीग...लखीमपुर लिटिल चैंप्स बनी विजेता

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रॉयल प्रूडेंस डिग्री कॉलेज में हो रहा आयोजन

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। गुंजल त्यागी मेमोरियल जूनियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को लखीमपुर लायंस एवं लखीमपुर लिटिल चैंप्स के बीच मैच खेला गया। इसमें लखीमपुर लिटिल चैंप्स विजेता रहा।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अभिषेक शुक्ला ने बताया कि जूनियर क्रिकेट लीग रॉयल प्रूडेंस डिग्री कॉलेज मैदान पर खेली जा रही है। गुरुवार को क्रिकेट लीग के मैच में लखीमपुर लिटिल चैंप्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी लखीमपुर लिटिल चैंप्स के खिलाड़ियों ने 36 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाएं। लखीमपुर लिटिल चैंप्स के बल्लेबाज अभय प्रताप सिंह ने 75, कार्तिक मिश्र ने 52 और श्रेष्ठ प्रताप सिंह ने 47 रन बनाए। जबकि लखीमपुर लायंस के गेंदबाज पार्थ और विश्वराज ने 02-02 विकेट लिए। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीमपुर लायंस 21 ओवर में 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लखीमपुर लायंस के बल्लेबाज तनय ने 27, लवप्रीत ने 26 रन बनाए। लखीमपुर लिटिल चैंप्स के गेंदबाज अभय प्रताप एवं श्रेष्ठ प्रताप सिंह ने तीन- तीन विकेट  लिए। डॉ. मोहम्मद अहमद ने अभय प्रताप सिंह को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और पार्थ को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। इस दौरान रविन्द्र रावत, मनोज त्रिपाठी, प्रभाकर, रवि शंकर तिवारी, मसीह अहमद खान, नीरज शुक्ल, विशाल वर्मा, श्याम मोहन उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार