Kanpur में पिपिंग सेरेमनी का आयोजन: प्रोन्नत पुलिस अधिकारियों को मिलीं नई जिम्मेदारियां, पुलिस कमिश्नर ने सभी को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस विपिन कुमार मिश्रा (संयुक्त पुलिस आयुक्त) व आईपीएस राजेश कुमार सिंह (अपर पुलिस आयुक्त) के पद पर प्रोन्नति के उपलक्ष्य में पुलिस आयुक्त कार्यालय में पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।
  
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर ने प्रोन्नत अधिकारियों को उनके कंधों पर नई जिम्मेदारियों का प्रतीक चिह्न पिपिंग लगाया गया। पुलिस कमिश्नर ने दोनों अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जनता की सेवा में नए उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

अधिकारियों और कर्मचारियों को दी शुभकामनाएं 

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पुलिस ऑफिस स्थित विभिन्न कार्यालयों में जाकर वहां नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलकर नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी को समर्पण, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते हुए जनता की सेवा करने का संकल्प दोहराने का आह्वान किया। पुलिस कमिश्नर ने कार्यालय के समग्र वातावरण और कर्मचारियों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस मुलाकात ने सभी कर्मचारियों में उत्साह और जोश का संचार किया।

आम नागरिकों के बीच बिताया समय 

कमिश्नरेट के सभी थानेदारों ने अपने-अपने क्षेत्र में आम नागरिकों, गरीबों और बच्चों के साथ समय बिताया। थाना प्रभारियों ने नागरिकों के साथ चाय पी और मिष्ठान का वितरण किया। थाना प्रभारियों ने नागरिकों से सीधे संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना और सुरक्षा के बारे में उनकी चिंताओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। कानपुर पुलिस ने समाज के हर वर्ग के साथ खड़े होने का संकल्प लिया और समाज में शांति तथा सुरक्षा बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करने का विश्वास दिलाया। 

वहीं पुलिस कमिश्नर ने सड़क पर निकलकर आम लोगों के साथ बैठकर सड़क किनारे चाय पी। लोगों को नव वर्ष की बधाई देकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। सुरक्षा को लेकर उनकी चिंताओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस सेवाओं को और प्रभावी बनाने का संकल्प लिया और समाज में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करने की बात कही।

यह भी पढ़ें- Kanpur में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे लाइन पर मिला गैस सिलेंडर, पास में पड़ी थी खाली बोरी, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार