रामपुर : शीत लहर चलने से बढ़ी ठिठुरन, लुढ़का पारा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

साल के दूसरे दिन सर्दी से बेहाल हुए लोग, लोगों ने अलाव जलाकर पाई सर्दी से निजात 

रामपुर, अमृत विचार। साल के दूसरे दिन शीत लहर चलने से पारा लुढ़क गया जिसके कारण ठिठुरन बढ़ गई। धुंध के कारण एक्यूआई भी 170 के पार है, गलन बढ़ने के कारण लोगों ने अलाव जलाकर सर्दी से निजात पाई। जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. डीके वर्मा बताते हैं कि सर्दी बढ़ने पर अस्थमा, उच्च रक्तचार और मधुमेह के रोगी सर्दी से अपना बचाव करें।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. उदय प्रताप शाही ने दो और तीन जनवरी को शीत लहर चलने का अनुमान जताया है। दो जनवरी को सुबह से शाम तक आसमान में बादल छाए रहे इसके अलावा शीत लहर चलने से लोगों को कंपकंपी बंध गई। बाजारों में भी ग्राहकों की आवाजाही कम रही जिसके चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानदारों ने जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन किया। शीत लहर और हवा में मौजूद नमी और धूल मिलकर धुंध (स्माग) की समस्या आने लगी है। मौसम का मिजाज बदलने से मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है। ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विशेष कुमार बताते हैं कि मौसम के बदलते मिजाज से रामपुर की हवा भी जहरीली होती जा रही है। आर्द्रता बढ़ने से जल वाष्प में धूल के कण मिलने से आक्सीजन का घनत्व कम हो रहा है। जोकि, अस्थमा और ब्लॅड प्रेशर के रोगियों के लिए अधिक नुकसान दायक है। जहरीली हो चुकी हवा के महीन कण खून में प्रवेश होने से दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है। 

संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद, यात्री परेशान
कड़ाके की सर्दी में ट्रेनों के लेट होने के साथ ही रद होना भी शुरू हो गया है। लंबे रूट की कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। जिससे यात्रियों को परेशानियां आ रही है। गुरुवार को काठगोदाम से चलकर दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद होने के कारण दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी आई। जबकि जनसेवा भी लंबे रूट की ट्रेन होने के कारण रद चल रही है। हालांकि, लालकुंआ, अवध असम एक्सप्रेस सहित  सभी ट्रेनें समय से चल रही हैं। लेट ट्रेनों के कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है। 

हाल-ए-मौसम
अधिकतम तापमान- 18 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान- 7 डिग्री सेल्सियस
आर्द्रता- 99 प्रतिशत
वायु वेग- 5 किमी. प्रतिघंटा

ये भी पढ़ें - रामपुर : ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत

संबंधित समाचार