Bareilly: मंदिर के बाबा की हत्या, डंडा और ईंट से वार कर ली जान!
बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार : फरीदपुर के गांव पचौमी स्थित काली मंदिर मंदिर में बुधवार रात 30 वर्षीय नागा साधु शिवचंद गिरि की ईंट और डंडे से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शिवचंद गिरि पांच दिन पहले ही मंदिर आकर रहने लगे थे। वह कहां के रहने वाले थे, यह भी अभी पता नहीं चल सका है।
रमपुरिया गांव निवासी नागा साधु अमित गिरि ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अमित गिरि के मुताबिक पांच साल पहले नागा साधु बनने के बाद से वह गांव पचौमी के काली माता (गोंगडा मंडी) मंदिर पर रहकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। मंदिर में अखंड ज्योति जलती है जिसकी देखरेख वह खुद करते हैं। पचौमी में ही पंचेश्वर नाथ मंदिर है जिसके महंत छह दिन उन्हें अपने मंदिर की जिम्मेदारी सौंपकर महाकुंभ चले गए थे। पांच दिन पहले शिवचंद गिरि काली माता मंदिर पर आकर रहने लगे थे जो काफी शराब पीते थे।
.jpeg)
अमित गिरि के मुताबिक शिवचंद गिरि ने बुधवार रात पंचेश्वर नाथ मंदिर पर आकर देर रात तक जमकर शराब पी और फिर काली माता मंदिर पर चले गए। सुबह वह काली माता मंदिर की अखंड ज्योति देखने पहुंचे तो शिवचंद गिरि को उन्होंने खून से लथपथ पड़ा पाया। उन्होंने फोन कर ग्राम प्रधान को सूचना दी तो उन्होंने एंबुलेंस बुलाई लेकिन एंबुलेंस आने तक बाबा शिवचंद की मौत हो गई। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई।

बाबा शिवचंद गिरि का सिर ईंट और डंडे से कुचला गया था। सुबह होने तक उनके सिर से खून बह रहा था। सिर और माथे पर आंखों के पास गहरे घाव थे। मौके पर ही खून से सनी हुई ईंटें और डंडा भी बरामद हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर छानबीन की।

मौके पर पहुंचे एसएसपी, जांच के लिए बनाईं दो टीमें
काली माता मंदिर जहां बाबा शिवचंद गिरि की हत्या हुई, उसके परिसर में दो कमरे बने हैं। एक में नागा बाबा अमित गिरि और दूसरे में नरेश गिरि रहते हैं। ग्रामीणों के अनुसार पिछले दिनों रामगंगा मेले के बाद नरेश गिरि को मंदिर में नहीं देखा गया। उनके कमरे में भी तभी से ताला पड़ा हुआ है। शिवचंद गिरि इसी कमरे में रह रहे थे। पांच दिन पहले आए शिवचंद गिरि की हत्या किसने और क्यों की, पुलिस के लिए यह सवाल रहस्यमय हो गया है। बृहस्पतिवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने भी मौका मुआयना कर गांव के लोगों से पूछताछ की। हत्यारों की तलाश के लिए उन्होंने दो पुलिस टीमें बनाई हैं।
शिवचंद गिरि की हत्या के मामले में फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठे किए हैं। हत्या करने वालों की तलाश के लिए दो टीमें लगाई गई हैं- अनुराग आर्य, एसएसपी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: रात के अंधेरे में नहर में समाई कार, रेस्क्यू कर इतने लोगों की बचाई जान, दो की हालत गंभीर
