कवि कुमार विश्वास ने किये रामलला के दर्शन, मंदिर के विग्रह के समक्ष उनके छलके भाव

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि पर दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान रामलला का कवि डा. कुमार विश्वास ने आज दर्शन-पूजन किया। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने डा. कुमार विश्वास को रामलला का दर्शन कराने के बाद दिव्य और भव्य परिसर में हो रहे मंदिर निर्मार्णों को भी दिखाया और पूरे परिसर का भ्रमण भी कराया। 

इस अवसर पर कवि डा. कुमार विश्वास ने अनौपचारिक पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा “ मैं पिछले साल हो रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में आया था। एक वर्ष बीत जाने के बाद फिर मैं दुबारा आया हूं। देख रहा हूं कि मंदिर काफी हद तक बन गया है। मुझे यह देखकर बड़ी प्रसन्नता हुई है कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय अपने सदस्यों के साथ राम मंदिर निर्माण में लगे हुए हैं। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। ”

इस अवसर पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्रा, वरिष्ठ प्रचारक गोपाल, विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा भी मौजूद थे। 

ये भी पढ़ें- अयोध्या: व्हीलचेयर संचालकों से रंगदारी वसूलने वाले साधु पर केस दर्ज

संबंधित समाचार