Bareilly: मंदिर में बाबा की किसने की हत्या? पुलिस को मिले अहम सबूत
बरेली, अमृत विचार : फरीदपुर क्षेत्र के गांव पचौमी में काली माता मंदिर में बाबा शिवनंद गिरी की हत्या के खुलासे के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने एसओजी के साथ दो टीमें गठित की हैं।
काली माता मंदिर (गोंगडा मंदिर) में छह दिन पहले रहने आए शिवचंद गिरी की गुरुवार रात को ईंट और डंडों से प्रहार करके हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। थाना प्रभारी फरीदपुर हरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस प्रयासरत है। पुलिस को कुछ तथ्य मिलें हैं, जिनके आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा हो सकता है।
हिंदू संगठनों में रोष
हत्या के बाद से हिंदू संगठनों में रोष है। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह राणा, ब्रज प्रांत के नगर अध्यक्ष सोमपाल सिंह राठौर, बजरंग दल के नगर संयोजक अंकित राजपूत, लखन वर्मा, मोहित सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मंदिर पहुंचे और आक्रोश जताया। उन्होंने मांग की है कि मठ, मंदिरों और साधु संतों की सुरक्षा की जाए और जल्द मामले का खुलासा किया जाए।
यह भी पढ़ें- Bareilly: आज होगी बारिश, सर्दी में भी प्रदेश में सबसे गर्म रहा जिला