कोहरे में 3 घंटे में चले 35 किमी, रोगी की मौत: कार से कानपुर के हैलट ले जाते समय भीषण कोहरे के कारण लगा समय

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। दोस्तों के साथ पुणे से अयोध्या दर्शन करने के लिए जा रहे बिजनेसमैन को कार में हार्टअटैक पड़ गया। घटना रनिया और सचेंडी बार्डर के पास हुई। इस दौरान भीषण कोहरे में हैलट तक लाने में 35 किलोमीटर का सफर तय करने में 3 घंटे लग गए। इससे इमरजेंसी में पहुंचते ही डॉक्टरों ने बिजनेसमैन को मृत घोषित कर दिया। स्वरूप नगर पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई की। 

महाराष्ट्र पुणे के थाना सांगवी के गठवाल पिंपले बिलख निवासी 53 वर्षीय सतीश रवींद्र दुबे बिजनेसमैन थे। दो दिन पहले वह अपने दो दोस्त उमाशंकर और विजय गौरव के साथ पुणे से अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए कार से निकले थे। उन लोगों ने बताया कि उत्तरप्रदेश में दाखिल होते ही घने कोहरे का सड़क पर सामना करना पड़ा।

रात ज्यादा होने के कारण वह रनिया और सचेंडी के बार्डर पर स्थित एक होटल में रुक गए। शनिवार सुबह वे लोग कार से हाईवे पर घने कोहरे में बढ़े ही थे कि सतीश को कार में हार्टअटैक पड़ गया। वह लोग आसपास के लोगों से पूछ करके उन्हें कोहरे के बीच हैलट अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन कोहरे में 35 किलोमीटर का सफर तय करने में तकरीबन 3 घंटे का समय लग गया।

वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। स्वरूप नगर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को सौंप दिया। जिसके बाद दोस्त शव लेकर पुणे रवाना हो गए। उन लोगों ने बताया कि उनका पहले से हार्ट का इलाज चल रहा था।

संबंधित समाचार