स्थानिक विकास योजना बदलेगी गांवों की सूरत, शासन ने बनाई कमेटी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी की ग्राम पंचायत बक्कास और गौतमबुद्ध नगर की कलौंदा का शहर की तर्ज पर विकास होगा। पायलट प्रोजेक्ट में चयनित दोनों ग्राम पंचायत के विकास का मास्टर प्लान डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ एवं एपीजे स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग ग्रेटर नोएडा द्वारा तैयार किया गया है। कार्यों का संचालन करने के लिए शासन ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी नामित की है।

ग्राम पंचायत स्थानिक विकास योजना (जीपीएसडीपी) बक्कास और कलौंदा ग्राम पंचायत से लागू होगी। योजना के तहत दोनों गांव की सम्पत्तियों का ब्योरा लोकेशन के साथ फीड किया गया है। सड़क, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र समेत कौन सी सरकारी और निजी सम्म्पति कहां यह एक क्लिक में दिखेगी। इससे सरकारी जमीन पर कब्जा और अवैध निर्माण पर आसानी से जानकारी होगी। इसके अलावा दोनों गांवों के विकास के लिए शहर की तर्ज पर मास्टर प्लान बनाया गया है। इसमें बस स्टैंड तक शामिल है। यह प्लान डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ एवं एपीजे स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग ग्रेटर नोएडा द्वारा बनाया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशू शेखर ठाकुर ने बताया कि कमेटी स्तर से योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः Mahakumbh 2025: क्या विपक्ष को मिलेगा महाकुंभ का न्योता... गंगा की डुबकी पर सत्तापक्ष-विपक्ष में रार

संबंधित समाचार