हल्द्वानीः पूल के ठंडे पानी से खिलाड़ियों का पारा हाई

हल्द्वानीः पूल के ठंडे पानी से खिलाड़ियों का पारा हाई

हल्द्वानी,अमृत विचार : आखिरकार इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के स्विमिंग पूल में लगे हीटिंग सिस्टम ने पानी को गर्म करना शुरू कर दिया है लेकिन अभी भीपाराखिलाड़ियों के अनुसार नहीं हुआ है जिसको लेकर उनमें आक्रोश है।


38
वें राष्ट्रीय खेलों की औपचारिक शुरुआत 28 जनवरी से होनी है लेकिन इससे पहले 26 जनवरी से ट्रायथलॉन की प्रतियोगिता प्रस्तावित है। ट्रायथलॉन के तहत स्विमिंग, रनिंग और साइकिलिंग प्रतियोगिताएं होनी हैं। यह प्रतियोगिता गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगी। इधर, स्विमिंग को लेकर खिलाड़ी पूल में प्रैक्टिस कर रहे हैं लेकिन पूल का हीटिंग सिस्टम समय से चालू नहीं हो सका। नतीजा आयुक्त दीपक रावत के दौरे के 48 घंटे बाद पानी गर्म होना शुरू हुआ है लेकिन पानी अभी भी खिलाड़ियों के अनुरूप नहीं हो सका है। इससे उन्हें ठंडे पानी में ही प्रैक्टिस करनी पड़ रही है। राष्ट्रीय खेलों के मानक के अनुसार सर्दी के मौसम में तरणताल का तापमान 27 से 28 डिग्री तक होना चाहिए लेकिन यह 19 से 20 डिग्री है जिससे खिलाड़ियों को दिक्कतें हो रही हैं।

 

सर्विसेज और एमपी की टीम कर रही अभ्यास 

अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में ऑल इंडिया सर्विसेज और मध्य प्रदेश की टीम अभ्यास कर रही है। बीते शुक्रवार को तैराकी संघ ने तरणताल में कैंप की शुरुआत की जिसमें उत्तराखंड की टीम के खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण लेने से हाथ खड़े कर दिये थे। सर्विसेज और एमपी के खिलाड़ी अभ्यास तो कर रहे हैं लेकिन उन्होंने तरणताल के मानकों पर सवाल उठाए।

 

पानी को तापमान बनाने के लिए लगाए जाएंगे हीट इंसुलेटेड कवर 

सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी एसडीएम परितोष वर्मा ने सोमवार को गौलापार अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने पूल के हीटिंग सिस्टम की जानकारी ली तो पता चला कि रविवार की शाम को 6:30 बजे से सिस्टम चालू हो गया था। उन्होंने पूल के पानी का तापमान जांचा तो 22 डिग्री मिला संभावना है कि मंगलवार की रात तक पानी का तापमान मानकों के अनुसार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पानी के तापमान को बनाए रखने और बारिश-पाले से बचाने के लिए पूल को कवर किया जाएगा। इसके लिए विशेष हीट इंसुलेटेड कवर मंगाए गए हैं जो मंगलवार की शाम तक पहुंच जाएंगे फिर उन्हें लगाया जाएगा।

 

खिलाड़ियों कोचों से बातचीत

2017 से राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर रहा हूं और तीन बार गोल्ड मेडल हासिल किया है। कॉमनवेल्थ और साउथ एशियन खेलों में भी हिस्सा ले चुका हूं। इस बार के राष्ट्रीय खेलों में भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार हूं।  हीटिंग सिस्टम ठीक नहीं होने से तरणताल में पानी ठंडा है जिससे प्रैक्टिस में दिक्कतें रही हैं।- आदर्श, सर्विसेज टीम

 

राष्ट्रीय खेलों की ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लूंगा। तरणताल में पानी ऑल वेदर पूल के हिसाब से नहीं है। पानी ठंडा होने के कारण खिलाड़ियों को प्रैक्टिस में दिक्कतें हो रही हैं। इससे पहले आईटीएफ हैदराबाद में  एक्वाथैनिक प्रतियोगिता में भाग लिया था।- दिव्यांश सिंह परिहार, एमपी

 

ट्रायथलॉन प्रतियोगिता के तहत 750 मीटर स्विमिंग, 20 किमी. साइकिलिंग और 5 किमी. रनिंग होती है। सर्विसेज की पूरी टीम अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है। मुख्य सहायक कोचों की ओर से पूरी तरह सहयोग किया जा रहा है।- देव अंबूकर

 

टीम में 6 खिलाड़ी हैं और सभी पूरी मेहनत के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। खिलाड़ी यहां के वातावरण के हिसाब से अपने शरीर को ढाल रहे हैं जिससे प्रतियोगिता के दौरान उनके प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़े। यहां का वातावरण खेलों के लिहाज से अच्छा है।- मनोज झा,  कोच, मध्य प्रदेश 

 

 

पानी का तापमान कम होने से खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा। साथ ही खिलाड़ियों के मांसपेशियों में क्रैंप  आने का खतरा है। हीटिंग सिस्टम के अलावा अन्य व्यवस्थाएं अच्छी हैं। खिलाड़ियों की डाइट का पूरा ध्यान रखा जा रहा है जिससे वह बेहतर प्रदर्शन कर सकें।- गुरुदत्त, कोच, सर्विसेज टीम