Kannauj में 19 देशी तमंचों के साथ सप्लायर गिरफ्तार: आरोपी बोला- एटा से सस्ते तमंचे खरीदकर महंगे दामों में बेचते थे, मुख्य सप्लायर की तलाश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। एटा से थोक के भाव खरीद कर लाये गये 19 देसी तमंचों को बेंचने जा रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो थैलों में रखे देशी तमंचे बरामद किये गये। छिबरामऊ कोतवाली पुलिस व एसओ, सर्विंलांस टीम को आरोपी पकड़ने में सफलता मिली। एटा के मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है। एसपी ने पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा किया है।

क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकारनाथ के नेतृत्व में, प्रभारी निरीक्षक थाना छिबरामऊ, प्रभारी सर्विलान्स सेल व प्रभारी एसओजी की संयुक्त टीम ने सूचना पर मंगलवार को थाना छिबरामऊ क्षेत्र में पापा होटल के पास जीटी रोड से आरोपी लालाराम उर्फ हरीशंकर उर्फ पिन्टू पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम फतेहपुर थाना अलीगंज जनपद एटा को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दो थैलों में 19 देशी अवैध तमंचे 315 बोर, 08 कारतूस व 3500 रूपये नकद, एक रियलमी मोबाइल फोन व एक मोटर साईकिल बरामद गयी। 

बरामदगी के आधार पर थाना छिबरामऊ पर आर्म्स एक्ट में आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस कार्यालय में सीओ छिबरामऊ ओमकार नाथ के साथ मामले का खुलासा करते हुए एसपी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में बताया गया कि यह तमंचा आरोपी सुनील शाक्य निवासी ग्राम परौली थाना जैथरा जनपद एटा से सस्ते दामों पर खरीद कर लाता है। 

इसके बाद बाइक में थैले को बांध कर आसपास के जनपद कासंगज, फर्रूखाबाद, एटा, कन्नौज में ज्यादा दामों में इन को बेचता है। जो रुपये मिलता है उससे अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है। एसपी ने बताया कि तमंचों का मुख्य सप्लायर सुनील शाक्य पुत्र नामालूम निवासी ग्राम परौली थाना जैथरा जनपद एटा फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपी लालाराम पर एटा जनपद में आर्मस एक्स समेत मिटी गुण्डा एक्ट के चार मुकदमें दर्ज है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम  

एसओजी प्रभारी कमल भाटी, सर्विलांस टीम प्रभारी निरीक्षक त्रदीप सिंह, हेड कांसटेबल सुधीर कुमार, रविन्द्र कुमार, तेज प्रताप सिंह, मनोज सिंह, दुष्यन्त यादव, अजय सिंह, सिपाही शिवराज यादव, मनीष कुमार सिंह, विकास अग्रहरि, शुभम, दीपक, यगन के अलावा थाना छिबरामऊ टीम प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी, निरीक्षक चन्द्र प्रकाश तिवारी, दरोगा राममनोज द्विवेदी, सिपाही हाकिम सिंह, विपिन कुमार, अर्जुन सिंह रहे।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: गैंगस्टर के आरोपी सपा नेता हाजी रजा की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क...पीएम मोदी पर की थी अभद्र टिप्पणी, बैंक खाते भी हुए सीज

 

संबंधित समाचार