Kanpur में चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, नकदी और जेवरात समेत 30 लाख का माल किया पार, एक शातिर CCTV में कैद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगवां इलाके में चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात समेत 30 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।

सावित्री नगर निवासी सनी श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि उनके दो भाई अमित श्रीवास्तव और विक्रम श्रीवास्तव प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। अमित दिल्ली और विक्रम पंजाब में कार्यरत हैं। घर पर माता पिता के कलावा दो भाभियां कंचन और निम्नी रहती हैं। सनी ने बताया कि उनका पुराने मकान से सौ मीटर दूर दूसरा मकान भी है। जहां पर वे परचून दुकान भी खोले हैं।

सनी के अनुसार 13 जनवरी को त्यौहार के चलते उनकी दोनों भाभियां अपने मायके जगईपुरवा गई थीं। वहीं माता पिता उनके साथ दूसरे घर पर थे। बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने मेनगेट और सभी कमरो का ताला तोड़कर अलमारी में रखे माता और भाभियों के जेवर समेत नकदी को पार कर दिया।

घटना के बाद मंगलवार रात जब भाभियां वापस लौटकर घर हुई तो चोरी की जानकारी हुई। सनी ने अनुसार चोर नकदी व जेवरात समेत तीस लाख के माल पर हाथ साफ कर दियेे। पीड़ित के अनुसार इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक शातिर कैद हुआ है। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार