Rampur : आधुनिक तकनीक के साथ शुरू होगी रामपुर की आर्यभट्ट नक्षत्रशाला, मंत्री अनिल कुमार ने किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार
रामपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने आर्यभट्ट नक्षत्रशाला का निरीक्षण किया। बंद पड़ी नक्षत्रशाला की शुरू कराने की बाबत उन्होंने कहा कि गोरखपुर और लखनऊ की तर्ज पर आधुनिक तकनीक से शीघ्र ही नक्षत्रशाला वर्ष 2025 में शुरू होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विज्ञान के छात्रों की शिक्षा को लेकर चिंतित हैं। शीघ्र ही बंगलूरु की तर्ज पर विज्ञान कालेज लखनऊ या उसके आसपास खुलवाया जाएगा।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री शुक्रवार की पूर्वाह्न रामपुर पहुंचे। इसके बाद वह शहर स्थित आर्यभट्ट नक्षत्रशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से नक्षत्रशाला के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि वर्ष 2025 में नक्षत्रशाला को चालू करा दिया जाएगा। इससे अंतरिक्ष में रूचि रखने वाले बच्चों को लाभ मिलेगा। नक्षत्रशाला में बाढ़ का पानी घुसने के कारण वह बंद हो गई है।
इस बाबत जिला अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि शासन को पत्र लिखकर नक्षत्रशाला को पुन: शुरू कराए जाने का आग्रह किया गया था। जिला अधिकारी ने बताया कि रामपुर को शीघ्र ही मेडिकल कालेज की सौगात भी मिलेगी। बताया कि उत्तर प्रदेश में मेडिकल कालेज बनने के लिए छह जिले बाकी हैं उनमें रामपुर का नाम भी शामिल है।
ये भी पढे़ं : Rampur News : 7 वर्ष से रजा इंटर कालेज के दो कमरों में पढ़ रहे मदरसा आलिया के विद्यार्थी
