कासगंज: घर से निकलने से पहले कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा पेट्रोल
कासगंज: जनपद में गणतंत्र दिवस से 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' की नीति लागू की जाएगी। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने इस संबंध में सभी पेट्रोल पंप स्वामियों को निर्देश दिए हैं। इसके तहत बिना हेलमेट आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। पेट्रोल पंप स्वामी 26 जनवरी तक अपने पंपों पर 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' का बैनर लगाने और इसे सख्ती से लागू करने की तैयारी कर रहे हैं।
पेट्रोल पंप स्वामियों की राय:
-
ओम प्रकाश, पेट्रोल पंप स्वामी: "प्रशासन की यह पहल सराहनीय है। पुलिस कर्मियों को चौराहों पर चेकिंग करनी चाहिए और जितने का चालान कटता है, उतने का हेलमेट वितरित करना चाहिए। इससे हेलमेट पहनने वालों की संख्या बढ़ेगी।"
-
नितिन वार्ष्णेय, पेट्रोल पंप स्वामी: "हम 26 जनवरी तक प्रशासन की मंशा के अनुसार बैनर लगवा देंगे और लोगों को जागरूक करेंगे। इससे हेलमेट पहनने वालों की संख्या बढ़ेगी और सड़क हादसों में मृतकों की संख्या कम होगी।"
यह भी पढ़ें- कासगंज: गणतंत्र दिवस से पहले अलर्ट, डीएम व एसपी निकले सड़कों पर
