लखीमपुर खीरी: बिजली विभाग की टीम पर टूट पड़े बकायेदार, जमकर पीटा...मोबाइल भी तोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी: अमृत विचार: थाना पाढ़ुआ क्षेत्र के चचरा गांव में बिजली विभाग की टीम पर बकायेदार ने अपने परिवार के साथ हमला कर दिया। टीम के सदस्यों की पिटाई की और उनका मोबाइल भी तोड़ डाला। किसी तरह टीम ने भागकर जान बचाई। इस मामले में लाइनमैन ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

गांव सेमरा बाजार निवासी आदित्य कुमार ने बताया कि वह ढखेरवा उपकेंद्र पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। वह अपने सहकर्मी बलराम, जुबराइल और उमेश कुमार (मीटर रीडर) के साथ राजस्व वसूली और बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए चचरा गांव गए थे। गांव के रामकिशोर पर 42,209 रुपए का बिजली बिल बकाया था, जिसके कारण उनका कनेक्शन काटा जा रहा था।

इस दौरान रामकिशोर ने अपने बेटे आशीष के साथ मिलकर जुबराइल और अन्य सहकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब टीम ने विरोध किया, तो उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया गया। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। किसी तरह टीम ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।

लाइनमैन ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली-गलौज करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बिजली विभाग की टीम पर टूट पड़े बकायेदार, जमकर पीटा...मोबाइल भी तोड़ा

संबंधित समाचार