UP Board Exam 2025: प्रैक्टिकल एग्जाम में स्टूडेंट्स की नकल पर लगेगी रोक, सचल दल करेगा निगरानी
लखनऊ, अमृत विचार: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 23 जनवरी से शुरू होने जा रही हैं। इस बार प्रायोगिक परीक्षाओं में भी नकल नहीं होने दिया जाएगा। निगरानी के लिए सचल दलों का गठन किया गया है। इन सचल दलों की जिम्मेदारी होगी कि ये लिखित परीक्षा की तरह ही परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखें और परीक्षा के दौरान होने वाली गड़बड़ी को रोकें। पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 23 से 31 जनवरी तक और दूसरे चरण की 1 से 8 फरवरी तक चलेंगी। तो वहीं सचल दलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों के साथ ही सहायक जिला विद्यालय निरीक्षकों, शिक्षा व अधिकारियों को शामिल किया जाएगा।
उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल रोकने के अनूठे उपाय किए जा रहे हैं। इस बार प्रायोगिक परीक्षा में नकल करते पाए गए तो अंक से वंचित होंगे और कॉपी की जांच नहीं की जाएगी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रहीं। इस बार नकल रोकने के लिए बोर्ड कई अनूठे प्रयोग करने जा रहा है। परीक्षा में नकल करने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ही नहीं किया जाएगा।
यूपी बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे से लेकर वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं और सचल दस्ते भी बनाए जा रहे हैं। नकल करने वाले परीक्षार्थी का परीक्षा परिणाम परीक्षा प्राधिकारी द्वारा नियम के तहत घोषित किया जाएगा। हालांकि उत्तरप्रदेश नकल विरोधी अध्यादेश बोर्ड परीक्षाओं पर लागू नहीं होगा।
यह भी पढ़ेः 3700 किलो मिलावटी चिली सॉस जब्त मिलावटखोरों को नहीं सरकार का डर, धड़ल्ले से कर रहे मिलावटी बिक्री
