कानपुर के बिठूर में तालाब में मिला कंकाल: लोगों ने हत्या कर फेंकने की जताई आशंका, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में बैकुंठपुर क्षेत्र के इंटेर्निटी होटल के पास एक तालाब में मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। लोगाें ने सूचना पुलिस और फोरेंसिक टीम को दी। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद ही शव महिला या पुरुष का है और कितने दिन पुराना था, यह स्पष्ट हो सकेगा। 

ग्रामीणों ने बताया कि सूनसान इलाके में तालाब है। जिससे आशंका लगाई जा रही है कि हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर तालाब में फेंक दिया गया। कई दिन पुराना शव होने के चलते कंकाल ही दिख रहा है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के GT रोड में युवकों ने किया हुड़दंग: बाइकों में खड़े होकर की हूटिंग, पब्लिक परेशान, चंद कदम की दूरी पर थाना और चौकी, पुलिस को भनक नहीं...VIDEO

संबंधित समाचार