Sambhal News: 2 निरीक्षक व 5 चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, कई के तबादले

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

संभल. अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए दो निरीक्षक व पांच पुलिस चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया है। 54 दरोगाओं के यहां से वहां ट्रांसफर किये गये हैं।

पुलिस अधीक्षक ने संभल कोतवाली के निरीक्षक अपराध हारून खान को लाइन हाजिर कर यहां पुलिस लाइन से जितेंद्र कुमार वर्मा को तैनाती दी है। बहजोई के निरीक्षक अपराध प्रशांत दधीचि को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस लाइन से संदीप बालियान को कोतवाली संभल,सदाकत अली को नखासाव संजय कुमार को जुनावई का वरिष्ठ उप निरीक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कैला देवी से सुनील दिवाकर को हजरतनगर गढ़ी,दिनेश कुमार को ऐंचोड़ा कंबोह से हयातनगर,मौहम्मद राशिद को वीआईपी सेल से कुढ फतेहगढ़ का एसएसआई बनाया गया है। संभल कोतवाली की पंजूय सराय चौकी के प्रभारी विनोद कुमार,चौकी सरथल के दीपक राठी,एकता चौकी के संजीव कुमार,सरायतरीन के मुकेश कुमार व गुन्नौर के मनोज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी दूसरी तबादला सूची में 44 चौकी प्रभारियों व दरोगाओं के तबादले किये गये हैं। इसमें प्रमोद कुमार मान को यातायात प्रभारी के रूप में तैनाती दी गई है।

ये भी पढ़ें - संभल हिंसा की जांच के लिए आज तीसरी बार संभल पहुंचेगा न्यायिक आयोग

संबंधित समाचार