कानपुर में चलती THAR में लगी आग: चालक ने कूदकर बचाई जान, फायर बिग्रेड ने पाया काबू
कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र के किसान नगर हाईवे के नीचे सर्विस रोड पर गुरुवार को एक थार कार में अचानक धुआं निकलने लगा। इस दौरान चालक जब तक कुछ समझ पाता उसमें आग लग गई। देखते ही देखते थार धू धूकर जलने लगी।
इस दौरान कार में मौजूद छात्रों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने पर लोगों की भीड़ लग गई। तभी किसी ने जलती गाड़ी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
पनकी रोड कल्याणपुर सेक्टर दो निवासी मनधीर सिंह और रोहित सिंह एमएससी के छात्र हैं। दोनों कानपुर देहात के राम स्वरूप सिंह डिग्री कॉलेज के छात्र है। गुरुवार को दोनों छात्र परीक्षा देने के लिए कानपुर देहात कॉलेज गए हुए थे। परीक्षा देकर वह लोग वहां से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दोपहर एक बजे के आसपास उनकी थार कार झटका देकर रुक गई।
छात्रों के अनुसार इस दौरान गाड़ी के रुकने के बाद जब तक वो कुछ समझ पाते। बोनट से धुंआ उठने लगा और कुछ ही सेकेंडों में आग की लपटे दिखाई देने लगी। दोनों छात्रों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। इसी दौरान इलाकाई लोग मौके पर पहुंच गए।
लोगों ने वहां पर मोबाइल से जलती हुई गाड़ी का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं फ्लाईओवर से गुजर रहे वाहन गाड़ियों को रोककर वहां का नजारा देखने लगे। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी।
सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने वाहन सवारों को वहां से हटाया। सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट के अनुसार दोनों छात्र बिल्कुल ठीक हैं। फायर ब्रिगेड ने समय आग पर काबू पा लिया था। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है। गाड़ी को क्रेन से किनारे खड़ा करा दिया है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में धोखाधड़ी के आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान: एड देखो कंपनी के नाम पर 148 परिवारों से 81 लाख की ठगी का मामला
