बरेली: हैलो मैं जीएसटी विभाग से बात कर रहा हूं...जानिए क्यों व्यापारियों पास पहुंच रहे फोन
बरेली, अमृत विचार। जीएसटी विभाग की एमनेस्टी योजना के तहत पिछले तीन वर्षों का बकाया टैक्स जमा कराने के लिए अधिकारियों को व्यापारियों से संपर्क साधने का लक्ष्य दिया गया है। अधिकारी प्रतिदिन व्यापारियों से संपर्क कर टैक्स जमा करने के लिए कह रहे हैं।
अपर आयुक्त ग्रेड-1 जीएसटी दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत जिले के व्यापारियों से रोजाना फोन पर वार्ता कर उनसे टैक्स जमा कराने की अपील की जा रही है। इसके लिए डिप्टी कमिश्नर समेत कार्यालय के लोगों को लगाया गया है। सभी को सौ-सौ लोगों से बातचीत करने का लक्ष्य दिया गया है। इसकी निगरानी भी कराई जा रही है। बताया कि एक जनवरी 2017 से 31 मार्च 2020 तक मंडल के जिन व्यापारियों ने टैक्स जमा नहीं किया था, वे एमनेस्टी योजना के तहत जीएसटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सुविधा का लाभ ले सकते हैं। उनका ब्याज और अर्थदंड माफ कर दिया जाएगा। चारों जिलों में कुल 7660 व्यापारियों पर 19640.48 लाख रुपये के टैक्स की देनदारी है।
ये भी पढ़ें - बरेली: बोले अदनान मियां-उत्तराखंड में यूसीसी ज्यादती की हद, सड़क से अदालत तक करेंगे आंदोलन
