कानपुर में एक से डेढ़ लाख में नौकरी लगवाने वाले दलाल सक्रिय: आंगनबाड़ी सहायिका के आवेदनपत्रों का हो रहा सत्यापन...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

शिकायत पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दलालों के मोबाइल नंबर एंटी करप्शन को दिया

कानपुर, अमृत विचार। आंगनबाड़ी के खाली पदों पर आवेदन पत्रों का सत्यापन पूरा नहीं हुआ और भर्ती कराने के नाम पर दलाल सक्रिय हैं। खुद को विभागीय बताकर आवेदकों के घर पहुंच कागजों की जांच करना और एक से डेढ़ लाख रुपये में भर्ती कराने की जिम्मेदारी ले रहे हैं।

गुरुवार को परेड और ग्वालटोली निवासी दो आवेदकों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पैसे मांगने की शिकायत लेकर पहुंचे तो दलालों की सक्रियता का खुलासा हुआ। अधिकारी ने दलालों के नंबर सर्विलांस पर लगाने और एंटी करप्शन के अधिकारियों को पत्र भेजकर फर्जीवाड़ा पर अंकुश लगाने की बात कही है।

जिले में 2134 आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के 344 पद खाली हैं। पदों को भरने के लिए एक वर्ष पहले विभाग ने आवेदन मांगा था, जिसमें करीब 16450 आवेदन आए। इनका सत्यापन चालू है। गुरुवार को परेड निवासी कुसुम जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह के कार्यालय पहुंचीं और बताया कि उन्होंने सहायिका पद के लिए आवेदन किया था।

दो दिन पहले उनके मोबाइल पर फोन आया और विभाग का कर्मचारी बताकर आवेदन पत्र सत्यापन की बात कही। पता पूछकर अगले दिन घर आ गए। कागजातों को देखने के बाद भर्ती कराने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की।

कहा 50 हजार पहले बाकी बाद में देना होगा। वहीं ग्वालटोली निवासी शिवकुमार ने बताया कि उनकी पत्नी ने भी आवेदन किया था। तीन दिन पहले खुद को विकास भवन का कर्मी बताकर एक व्यक्ति ने आवेदन पत्र की जांच कराने की बात कही। उसने डेढ़ लाख रुपये मांगे।

जिसमें 30 हजार रुपये पहले देने को कहा। दोनों आवेदकों की शिकायत सुनकर जिला कार्यक्रम अधिकारी हैरान रह गए। उन्होंने दोनों नंबरों पर कॉल की, लेकिन स्विच ऑफ मिले। इस पर उन्होंने तुंरत एंटी करप्शन को पत्र लिखकर दलालों को पकड़ने की बात कही। 

कोई पैसा मांगे तो इस नंबर पर करें शिकायत 

जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह ने बताया कि अभी आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जा रहा है। इसमें आवेदक को फोन कर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। अगर भर्ती के नाम पर कोई भी व्यक्ति फोन करता है या पैसे की मांग करे तो एंटी करप्शन के मोबाइल नंबर पर 9454401887 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। विकास भवन स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में आकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

संबंधित समाचार