कासगंज बार एसोसिएशन के चुनावों का कार्यक्रम निर्धारित

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

27 को होगा मतदान, 28 होगी मतगणना और परिणाम घोषित

कासगंज, अमृत विचार। कासगंज बार एसोसिएशन के सत्र 2024-25 के लिए चुनावों का कार्यक्रम निर्धारित हो गया है। जिसके अनुसार 5 फरवरी से चुनाव कार्यक्रम शुरु होगा। 27 फरवरी को मतदान और 28 फरवरी को मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।

चुनाव आयुक्त एल्डर कमेटी अध्यक्ष गुरुदयाल सिंह यादव एडवोकेट ने बताया कि 5 व 6 फरवरी को 3 से 4 बजे तक नामांकन पत्र वितरित होंगे। 11 व 12 फरवरी को 3 से 4 बजे तक नामांकन पत्र किए जा सकेंगे। 17 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 18 फरवरी तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि एक पद पर एक से अधिक उम्मीदवार होगा तो मतदान कराया जाएगा। 27 फरवरी को मतदान होगा। 28 फरवरी को 11 बजे से मतगणना शुरु होगी और समाप्ति तक जारी रहेगी। इसी दिन परिणाम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन बार एसोसिएशन के मतदाता अधिवक्ता मूल रूप से परिचय पत्र दिखाना होगा, किसी भी स्थिति में छाया प्रति मान्य नहीं होगी। उन्होंने अधिवक्ताओं से चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: सर्राफ की दुकान से चोर पांच लाख के जेवर लेकर हुए चंपत

संबंधित समाचार