मुरादाबाद : बजट को लेकर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी, महानगरवासियों ने कहा-बजट में सभी वर्गों का रखा ख्याल
मुरादाबाद, अमृत विचार। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को केन्द्रीय बजट पेश किया था। बजट को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। मुरादाबाद के अधिकांश नागरिकों ने बजट की सराहना की है तो वहीं कई लोगों की बजट को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं हैं। बजट को लेकर जब लोगों से बात की गई तो कहा कि वित्त मंत्री ने सभी वर्गों को ध्यान में रखा है। बजट से खासकर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। कई लोगों ने वित्त मंत्री के बजट को सिर्फ लुभावना बताया है। महानगर के पारकर रोड पर एक ऑफिस में काम करने वाले यश राघव कहते हैं कि वित्त मंत्री ने बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर घोषणाएं की गई हैं। बजट से मध्यम वर्ग को काफी राहत मिलेगी। बजट में किसानों, महिलाओं और युवाओं का ख्याल रखा गया है।
बजट युवाओं, किसानों और मध्यम वर्ग को राहत देगा। व्यापारी भी इस बजट से लाभान्वित होंगे और देश के विकास में इस बजट का विशेष योगदान रहेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में जो मध्यम वर्ग को बड़ा तोहफा दिया है। बजट से भारतीय अर्थव्यवस्था को नये आयाम मिलेंगे।- दीपक गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी, लघु उद्योग व्यापार मण्डल
यह मिश्रित बजट है। इसमें महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला उद्यमियों के लिए वित्तीय समावेशन और समर्थन पर जोर भी स्वतंत्रता और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। बजट अच्छे इरादों को रेखांकित करता है।- मानुषी रस्तोगी, समाजसेविका
बजट में प्रस्तावित आयकर दरों में किए संशोधन पर सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आम जनता की 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, जिसमें लगभग आधे कर्मचारी टैक्स मुक्त हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त 16 लाख तक आय वालों को भी लगभग 50 हजार का फायदा होगा। - विजय अग्रवाल, संभागीय कोषाध्यक्ष. ऑल इंडिया पोस्टल एम्पलॉई यूनियन
मोदी सरकार के इस बजट की जितनी भी सराहना की जाये वह कम है। वित्त मंत्री ने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट को पेश किया है। आने वाले समय में इस बजट का लाभ सभी को मिलेगा। व्यापारी वर्ग को भी इस बजट से काफी राहत मिलेगी।- प्रकाश यादव, व्यापारी
यह बजट अमीरों का बजट है। गरीबों के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है। किसानों के भी लिए कोई खास घोषणा इस बजट में नहीं की गयी है। वित्त मंत्री ने सिर्फ इस बजट से लोगों को लुभाने का काम किया है। नौकरी पेशा लोगं को छोड़कर अन्य लोगों को बजट से कोई भी फायदा नहीं मिलेगा।- वकी रशीद, महानगर अध्यक्ष एआईएमआईएम
