Kanpur में KPL लीग का हुआ नामकरण...9 को लगाई जाएगी बोली: इस दिन से शुरू होंगे मुकाबले

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हर फ्रेंचाइजी का पर्स वैल्यू साढ़े सात लाख, बेस प्राइज 30 हजार रुपये रखा गया

कानपुर, अमृत विचार। आईपीएल और टी-20 की तर्ज पर हो रहे कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के पहले सीजन में कानपुर प्राइम इंडियन गोविंद नगर, कैंट स्पाट्ंस, सीसामऊ सुपर किंग्स, गंगा बिठूर, मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर और टीएसएच ब्लास्टर आर्यनगर के नाम से लीग का नामकरण किया गया है। 

9 फरवरी को केपीएल का आक्शन कर फ्रेंचाइजी बोली लगाकर खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ेगी। 28 फरवरी से ग्रीनपार्क स्टेडियम में टी-20 मुकाबलों में विधानसभा वार टीमों के बीच मुकाबले होंगे। 

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि ट्रायल मैच के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को केपीएल सीजन एक की नीलामी में शामिल किया जाएगा। केपीएल में बोर्ड ट्रॉफी के साथ लीग स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी की ओर से 9 फरवरी को बोली लगाई जाएगी। 

इसमें हर फ्रेंचाइजी साढ़े सात लाख की पर्स वैल्यू के आधार पर रणजी और बोर्ड ट्राफी के खिलाड़ियों को खरीदेंगी। जिनका बेस प्राइज 30 हजार रुपये तक रखा गया है। वहीं लीग स्तर पर खेलने वाले शहर के खिलाड़ियों के नाम पर भी बोली लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- महीनों चक्कर काटे, मिनटों में सुलझाई समस्या: कानपुर DM के जनसुनवाई और समाधान दिवस की शिकायतों पर तेवर सख्त...

संबंधित समाचार