UP Board Exam: तेज हुई परीक्षा की तैयारियां, हर जिले में तैनात होंगे राज्य पर्यवेक्षक, चीटिंग करने वालों की खैर नहीं
UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश में 24 फरवरी से हाई स्कूल और इंटर मीडिएट स्टूडेंट्स के बोर्ड एग्जाम्स शुरू होने जा रहे हैं। जिसके लिए शासन ने अभी से हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी हैं। परीक्षा को नकल विहीन और शुचितापूर्ण ढंग से कराने के लिए शिक्षा विभाग समूह स्तर के अधिकारियों को राज्य पर्यवेक्षक के रूप में तैनात करेगा। इसके लिए एक जिले में एक पर्यवेक्षक नियुक्ती की जाएगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में किस पर्यवेक्षक की नियुक्ति कहां होगी इसकी सूची बनाई जा रही है। नियमानुसार किसी पर्यवेक्षक को उसके गृह जनपद में तैनाती नहीं दी जाएगी। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और सचल दल बनाए जाएंगे। इसमें जिला स्तर के अधिकारी और शिक्षक शामिल होंगे। वहीं राज्य स्तर के पर्यवेक्षक जिले में स्ट्रांग रूम और परीक्षा के दौरान केंद्र की निगरानी के लिए टीमों के साथ समन्वय भी बनाएंगे।
UP Board Exam 2025: नकल विहीन होगी परीक्षा
यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं, जो 12 मार्च तक चलेंगी। राज्य पर्यवेक्षकों की लिस्ट लगभग बनकर तैयार हो गई है। विभाग की अनुमति के बाद लिस्ट जारी की जाएगी। जिला पर्यवेक्षकों पर परीक्षा केंद्रों के परीक्षण के साथ-साथ जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम की भी जिम्मेदारी होगी। पर्यवेक्षक से जिले के तमाम परीक्षा केंद्रों पर CCTV के जरिए ऑनलाइन निगरानी करेंगे।
यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज और शिविर कार्यालय लखनऊ में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं। इसी वजह से परीक्षा से पहले ही तमाम केंद्रों को कंट्रोल रूप से जोड़ा जा रहा है। यूपी सरकार के निर्देश पर इस बार भी परीक्षाओं को नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तमाम तैयारियां की जा रही है। जिससे कोई गड़बड़ी न हो।
यह भी पढ़ेः UP Board Exam 2025: प्रैक्टिकल के लिये बनाए गए 460 परीक्षा केंद्र, 1 लाख से अधिक छात्र देंगे एग्जाम
