हरदोई: पुल से नीचे गिरी फॉर्च्यूनर, लखीमपुर के तीन युवक घायल

तेज रफ्तार के चलते पिहानी में भैंसटा नदी पुल पर हुआ हादसा

हरदोई: पुल से नीचे गिरी फॉर्च्यूनर, लखीमपुर के तीन युवक घायल

हरदोई, अमृत विचार। लखीमपुर के तीन युवक लग्जरी गाड़ी से पिहानी एक शादी में शामिल होने आ रहे थे। उसी बीच भैंसटा नदी पुल पर पहुंचते ही तेज रफ्तार के चलते गाड़ी बेकाबू हुई और पुल से नीचे 10 फिट गहरी खाईं में जा गिरी। हादसे में तीनों युवक घायल हो गए, जिन्हे सीएचसी पहुंचाया गया,जहां से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

बताया गया है कि सोमवार की देर रात को लखीमपुर के नई बस्ती निवासी 28 वर्षीय सिद्वार्थ अग्रवाल पुत्र विष्णु अग्रवाल, 30 वर्षीय शुभम सक्सेना पुत्र राधाराम सक्सेना निवासी लखीमपुर और लखीमपुर के राजगढ़ निवासी 28 वर्षीय अमन वर्मा पुत्री राजेश कुमार वर्मा फार्च्यूनर गाड़ी से शादी में शामिल होने पिहानी जा रहे थे। उसी बीच मैरिज लॉन तक पहुंचने से पहले सई नदी के भैंसटा पुल पर बेकाबू होते हुए 10 फिट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे का पता होते ही मैरिज लॉन में मौजूद बारातियों में भगदड़ मच गई। तमाम लोग खाईं में नीचे उतरे और सिद्वार्थ अग्रवाल, शुभम सक्सेना और अमन वर्मा को गाड़ी से बाहर निकाल कर उन्हे सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए  मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। हादसे की वजह गाड़ी का तेज रफ्तार में होना बताया जा रहा है।

हवा में गुम हो गया डीएम का आदेश
पिहानी से कुछ पहले सई नदी का भैंसटा पुल है। उस पर लोहे की रेलिंग लगी हुई थी, जो गायब हो चुकी है। डीएम ने हादसे रोकने के लिए पुल के इधर-उधर लोहे की रेलिंग लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन जिम्मेदारों ने आदेश को हवा में गुम कर दिया। नतीजतन इस तरह का हादसा सामने आया है। लोगों का कहना है कि ज़िम्मेदारों की इसी तरह की लापरवाही हादसों का सबब बनती है।

ये भी पढ़ें- हरदोईः पुलिस ने 3 गोलीबाज हमलावरों को दबोचा, बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री के पुत्र को सरेआम मारी गोली