शाहजहांपुर: कुत्ते को पीटकर मार डालने पर हंगामा, पुलिस ने कराया शांत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला खलीलगर्वी में एक महिला पर कुत्ते को डंडे से पीटकर मार डालने का आरोप लगाया है। इसे लेकर मोहल्ले में काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और हंगामा किया। पुलिस ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया।

चौक कोतवाली के मोहल्ला खलीलगर्वी निवासी शिवम रस्तोगी ने अपने मकान पर करीब 20 कुत्ते पाल रखे है। कैफे के पीछे मकान में कुत्तों की फीडिंग करवाते है। एक फरवरी की रात 10 बजे मोहल्ले की रहने वाली महिला ने उसके कुत्ते को डंडे से काफी मारा पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी। पीड़ित ने आरोपी महिला से कहा कि कुत्ते को क्यों मारडाला। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी महिला ने उसे झूठे केस में फंसाने और कैफे बंद कराने की धमकी दी थी। मंगलवार को दिन में मामला उस समय गरमाया गया, जब पीपुल फार एनिमल्स के पदाधिकारियों के सामने आरोपित महिला तरह-तरह की धमकी दे रही थी। इस दौरान मोहल्ले में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने आरोपी महिला के खिलाफ हंगामा किया। लोगों में काफी आक्रोश था। जिसका वीडियो वायरल हुआ। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर सिपाहियों के साथ मोहल्ले में पहुचे और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बतया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: हाईवे किनारे पैदल जा रहे राहगीर को ट्रक ने कुचला, मौत

संबंधित समाचार