नैनीताल से भवाली रोडवेज बस चलाने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

भीमताल, अमृत विचार: विकास भवन, शिक्षा भवन और अन्य सरकारी कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को ज्ञापन सौंपकर नैनीताल और भवाली के बीच रोडवेज बस संचालन की मांग की। जिस पर सीडीओ ने कर्मचारियों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।


 राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि विकास भवन और शिक्षा भवन में तैनात कर्मचारियों के लिए पर्याप्त आवास न होने के कारण उन्हें प्रतिदिन भीमताल से नैनीताल और भवाली तक यात्रा करनी पड़ती है। हालांकि, रोडवेज बस सेवा का संचालन पहले के मुकाबले सही समय पर नहीं हो रहा, जिससे कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस सीडीओ ने कहा कि प्रदेश और जनपद के विकास कार्यों में कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है, उनकी परेशानियों के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ज्ञापन देने वाले खजान चन्द्र बुधानी, ज्योति पांडे, सुनीता साह, मनोज कांडपाल, राजेंद्र बिष्ट, कमल जोशी, दुर्गा देवी, लता जोशी आदि शामिल रहे।

 

टूटी जाली बनी वाहन सवारों के लिए खतरा
 तल्लीताल जीआईसी और जेल गेट के बीच सड़क पर बनी नाली की जाली टूटी पड़ी है, जो दोपहिया वाहन सवारों के लिए खतरे का कारण बन गई है। लंबे समय से नैनीताल हल्द्वानी रोड पर जेल गेट के समीप स्थित नाली के ऊपर की जाली टूटी है। पहले एनएच विभाग ने लोगों की शिकायत पर टूटी जाली की जगह नई जाली लगाई थी, लेकिन अब फिर से जाली टूटने से सड़क के बीच बड़ा गड्ढा हो गया है।

जिससे वाहन चालकों को समस्या हो रही है। इस स्थान पर हुए एक हादसे के बाद एसओ रमेश बोरा ने एनएच के अधिकारियों से नाली के ऊपर जल्द जाली लगाने की मांग की है। एसओ ने बताया कि विभाग ने जल्द जाली लगाने का आश्वासन दिया है।

संबंधित समाचार