पीलीभीत: मुखबिरी के शक में महिला की पिटाई, आबकारी की छापामारी के बाद गुस्साए पड़ोसी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: कच्ची शराब को लेकर की गई आबकारी टीम की छापामारी के बाद गांव के ही एक परिवार ने महिला के घर में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ की। मुखबिरी करने के शक में हमला किया गया। पीड़िता ने गजरौला थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

गजरौला थाने में दी गई तहरीर में क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसके पड़ोसी खुलेआम कच्ची शराब निकालकर बेचते हैं। उनके घर पर कई बार शराब पकड़ी जा चुकी है। तीन फरवरी को वह घर पर अकेली थीं। इस बीच आरोपियों के घर आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा। टीम के जाने के बाद तेजपाल  घर में घुस आया और बांका लहराते हुए जान से मारने की दी गई। गांव में न रहने देने की धमकी दी गई और छेड़छाड़ की।  

उसको शक था कि पीड़िता ही मुखबिरी करती है। शोर मचाने पर आरोपी पहले भाग गया। कुछ देर बाद अपने परिवार वालों को लेकर आया और मारपीट की। ईंट पत्थर फेंककर मारने लगे। घबराकर पीड़िता ने मकान का गेट बंद कर लिया।  इस पर आरोपी तोड़कर अंदर आ गए। आसपास के ग्रामीणों ने बचाया। पहले भी दो बासर आरोपी अभद्रता कर चुके हैं, जिसकी शिकायत थाने में दी गई थी। गजरौला पुलिस ने मामले में जबरन घर में घुसकर हमला करने, छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। 

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: उलझी गुत्थी...फंदे से लटकने से हुई थी किशोरी की मौत, परिवार की कहानी पर उठे सवाल

संबंधित समाचार