Bareilly: अवैध साप्ताहिक बाजार पर कार्रवाई, टीम को देख भागे दुकानदार, समान जब्त कर जुर्माना वसूला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: नगर आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने वाली टीम ने बृहस्पतिवार को कुतुबखाना इलाके में लगे अवैध साप्ताहिक बाजार पर कार्रवाई की। इस दौरान कई दुकानदार सामान समेटकर खिसक लिए। टीम ने कुछ का सामान जब्त किया और कुछ से जुर्माना वसूल किया, लेकिन उसके लौटने के कुछ ही देर बाद फिर सड़क पर बाजार लग गया।

बृहस्पतिवार को सिविल लाइंस, कुतुबखाना और किला रोड पर अवैध बाजार लगते हैं। सुबह नगर आयुक्त को अवैध बाजार लगने की सूचना मिली तो तो उन्होंने टीम को कार्रवाई का निर्देश दिया। करीब 11 बजे राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद, नीरज गंगवार के साथ प्रवर्तन दल के कर्नल बी चंद्रशेखर टीम लेकर कुतुबखाना पहुंचे। टीम को देखकर दुकानें लगाने वाले भागने लगे। टीम ने कई दुकानों का सामानों को जब्त कर नगर निगम भिजवा दिया। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि करीब सात हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है।

नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर दोपहर करीब दो बजे लौट गई। जब दुकानदारों को पता चला कि टीम नगर निगम पहुंच गई है और अब वापस नहीं आएगी तो आननफानन उन्होंने फिर दुकानें लगा लीं। देर शाम तक यहां जाम लगता रहा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पुल की रैलिंग से टकराकर नीचे गिरा बाइक सवार किशोर, दर्दनाक मौत

संबंधित समाचार