कानपुर में डंपर की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त...हंगामा: रशियन महिला समेत तीन बाल-बाल बचे, हादसे के बाद लगा जाम
कानपुर, अमृत विचार। स्वरूप नगर थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने कार में साइड से टक्कर मार दी। इससे उसमें बैठीं केमिकल कारोबरी की रशियन पत्नी व एक अन्य महिला व चालक बाल-बाल बच गईं। हादसे के बाद कार सवार रशियन महिला और अन्य ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा काटा।
इस दौरान वहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। हादसे के बाद वहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हादसे से गुस्साई महिला ने डंपर की फोटो मोबाइल में कैद कर ऑनलाइन शिकायत करने की बात कही है।
चौक निवासी शहर के बड़े केमिकल कारोबारी सुशील गुप्ता ने रशियन महिला स्वेतलाला से शादी की थी। वह लोग वर्तमान में रंजीत नगर में निवास कर रहे हैं। शुक्रवार को उनकी पत्नी प्रदर्शनी में खरीदारी करने जा रही थी। इस दौरान कार में गाड़ी चालक दिनेश और एक अन्य महिला थी। गाड़ी दिनेश चला रहा था। स्वरूप नगर थाने से आगे हनुमान मंदिर के पास रोड पर एक डंपर ने ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी कार में साइड से टक्कर मार दी। इससे कार लहराते हुई दूसरे वाहन से टकराने से बच गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान कार में बैठी रशियन महिला स्वेतलाला एक अन्य महिला व चालक हंगामा करने लगे। डंपर के आगे खड़े होकर करीब 15 मिनट तक जमकर हंगामा किया। कार क्षतिग्रस्त होने पर उन्होंने डंपर का वीडियो बनाया। रशियन महिला को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। इससे जाम लगने लगा। करीब 15 मिनट तक चले हंगामे के बाद कुछ लोग पहुंचे तो महिला को समझाकर शांत कराया गया। इसके बाद महिला चली गई। इस संबंध में स्वरूप नगर इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय ने बताया कि उनहें घटना की जानकारी नहीं है। फिर भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
