इटावा में एक करोड़ आठ लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: पहले खेती, फिर घर बिकवाकर की थी धोखाधड़ी...
इटावा, अमृत विचार। एक दशक पहले किराएदार बनकर विश्वास में लेकर खेती घर बिकवाकर धोखाधड़ी करके एक करोड़ आठ लाख रुपये की ठगी करने वाले को पुलिस ने दबोच लिया। सफलता पाने वाली टीम को एसएसपी ने पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि थाना वैदपुरा में इसी क्षेत्र में गांव बिचपुरी के राजकुमार ने बताया कि फिरोजाबाद में थाना सिरसागंज क्षेत्र में गांव नगला खंदारी में रहने वाले सत्यपाल ने मेरी दुकान किराए पर लेकर खाद बीज की दुकान करके बेटा बनने का विश्वास हासिल कर लिया।
2015 में दूसरी जगह जमीन दिलाने के बहाने मेरी चार बीघा खेती की भूमि तथा चार दुकानों तथा एक घर को एक करोड़ आठ लाख रुपये में बिकवा दिए। बगैर पढ़ा लिखा होने से इसने एटीएम चेकबुक अपना मोबाइल फोन नंबर दर्ज कराकर 41 लाख रुपये बैंक खाता से निकाल लिए, शेष रकम पहले ही ले ली थी। जानकारी होने पर रकम मांगी तो मुकर गया।
वैदपुरा थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक ने जांच कराई तो मामला सही पाया गया, इसके तहत आरोपी की तलाश शुरू की गई, सटीक सूचना पर आरोपी सत्यपाल को छिमारा तिराहा पर गिरफ्तार कर लिया। उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि काफी कर्जा हो जाने के कारण यह धोखाधड़ी ठगी की थी। कोर्ट में पेश करके उसे जेल भिजवाया गया।
