Prayagraj News : अनुशासनहीनता और कदाचार के आरोपों के खिलाफ एएमयू के छात्र ने दाखिल की याचिका

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Prayagraj, Amrit Vichar: इलाहाबाद हाईकोर्ट में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में छात्रसंघ चुनावों को बहाल करने के लिए प्रदर्शनों के दौरान कथित अनुशासनहीनता और कदाचार के अन्य आरोपों के साथ दर्ज एफआईआर को  चुनौती देते हुए छात्र मिस्बाह कैसर ने याचिका दाखिल की है।

याचिका में बताया गया है कि एक तरफ कथित घटना के आधार पर विश्वविद्यालय ने याची और अन्य नामित छात्रों को निलंबित कर दिया तथा उनके विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई और उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए परिसर में स्थित छात्रावास खाली करने का आदेश दिया गया है, जो स्पष्ट रूप से प्राथमिकी कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग है। मालूम हो कि याची विश्वविद्यालय में बी.आर्क. का छात्र है, उस पर प्रशासन के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देने का आरोप लगाया गया है।

उन्होंने कुलपति के वाहन को रोक दिया और नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। कथित तौर पर एक घातक हमला करने का इरादा था। हालांकि याची ने दावा किया कि कथित घटना के दिन 100-125 की संख्या में  उपस्थित छात्र आगामी परीक्षाओं से संबंधित अपने मुद्दे उठाने गए थे, न कि किसी अवैध मांग के लिए और याची ने ऐसा कोई भाषण नहीं दिया, जिससे छात्रों को गलत तरीके से आंदोलन करने के लिए उकसाया गया हो।  इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार की खंडपीठ के समक्ष 11 फरवरी यानी मंगलवार को करेगा।

यह भी पढ़ें-Lucknow News : अब घर बैठे व्हाट्सअप पर जमा करें गृहकर ,6.17 लाख भवन स्वामियों को नगर निगम मैसेज

संबंधित समाचार