यूपी STF की नींव रखने वाले IPS अजय राज शर्मा का निधन, बड़े पैमाने पर किया था चंबल के डाकुओं का एनकाउंटर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फ़ोर्स (UP STF)की नींव रखने वाले 1966 बैच के IPS अजय राज शर्मा का 80 साल की उम्र में नोएडा में निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार थे। आईपीएस अजय राज शर्मा दिल्ली के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं। शर्मा दिल्ली के लोकप्रिय पुलिस अधिकारियों में से एक थे। 

अजय राज शर्मा ने ही यूपी में एनकाउंटर की शुरूआत की थी। पहली बार यूपी में बड़े पैमाने पर चंबल के डाकुओं का एनकाउंटर अजय राज शर्मा के ही नेतृत्व में हुआ था। शर्मा के नेतृत्व में उस वक्त STF का गठन किया गया जब मफिया श्री प्रकाश शुक्ल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को मारने की सुपारी ली। 

मूल रूप से पूर्वांचल के मिर्जापुर के रहने वाले अजय राज शर्मा ने शुरुआती पढ़ाई देहरादून के सेंट जोसेफ एकेडमी में हुई। इसके बाद वर्ष 1956 में वह इलाहाबाद आ गए, जहां के क्रिश्चियन पब्लिक स्कूल में बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद 1965 में उन्होंने एमए किया।

शर्मा ने पढ़ाई के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी भी शुरू कर दी थी। यूपीएससी परीक्षा में पहली ही बार में उनका चयन हो गया और उन्हें आईपीएस के रूप में चुन लिया गया। वर्ष 1966 में वह यूपी कैडर के आईपीएस बन गए थे। 

संबंधित समाचार