हाल-ए-केडीए: जनता जमीन पर और वादे आसमान पर...अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, कुर्सी जंजीर में जकड़ी, देखिए- PHOTOS

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, (अभिषेक वर्मा)। फर्श पर बैठी महिला आवंटी प्रेमा देवी हैं। प्रेमा को पीएम आवास योजना के तहत सकरापुर योजना में 2019 में फ्लैट आवंटित हुआ था। प्रेमा देवी के मुताबिक उन्होंने फ्लैट की संपूर्ण धनराशि जमा कर दी है। रजिस्ट्री और कब्जा के लिये वह दर-दर भटक रहीं हैं। सोमवार को भी जब प्रेमा देवी केडीए पहुंची तो उन्हें प्रथम तल पर बने रिकॉर्ड सेक्शन के बाहर बैठने को कह दिया गया। 

Kanpur KDA Office Today 1

प्रेमा बाहर पहुंची तो दीवार पर 'बैठने का स्थान' तो लिखा था लेकिन यहां कुर्सी नहीं थी। इस पर वह निराश होकर फर्श पर ही बैठ गईं। वह आधे घंटे से ज्यादा यूहीं फर्श पर बैठी रहीं, लेकिन कोई अधिकारी व कर्मचारी उनकी पीड़ा सुनने नहीं आया। जबकि इसी फ्लोर पर केडीए के अधिकारियों ने आगंतुकों के लिये रखी कुर्सी को जंजीरों में जकड़ रखा है, ताकि कोई कुर्सी का इस्तमाल न कर सके।

Kanpur KDA Office Today 2

केडीए आवंटन कानपुर

ये भी पढ़ें- Kanpur IIT में एक बार फिर आत्महत्या: पीएचडी स्कॉलर ने सुसाइड नोट में लिखा- मेरी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं

संबंधित समाचार