मुरादाबाद: शब-ए-बारात पर यहां रहेगी भारी वाहनों की No Entry, रूट डायवर्जन लागू

मुरादाबाद: शब-ए-बारात पर यहां रहेगी भारी वाहनों की No Entry, रूट डायवर्जन लागू

मुरादाबाद, अमृत विचार। शब-ए-बारात पर्व मनाये जाने के कारण गुरुवार को दोपहर 2.00 बजे से शुक्रवार को भोर में 4.00 बजे तक नगर क्षेत्र मे भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मालगोदाम से माल वाहक वाहन गुरुवार को शाम के समय पूर्णत: बंद रहेंगे। इसके साथ ही जनपद मुरादाबाद में नगर क्षेत्र में भारी वाहनों को निम्नानुसार डायवर्जन जारी रहेगा।

दिल्ली/रामपुर/सम्भल/चंदौसी की तरफ से आने वाली रोडवेज/प्राइवेट की बसों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर और अस्थायी बस स्टैंड नया मुरादाबाद एमडीए आफिस के सामने बनाये गये अस्थायी बस स्टैण्ड से किया जायेगा। शहर में रामपुर तथा दिल्ली की ओर से आने जाने वाली बसें शहर क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। सभी बसें ट्रांसपोर्ट नगर अस्थायी बस स्टैंड से संचालित होंगी। रामपुर व काशीपुर की तरफ को जाने वाले छोटे / चार पहिया वाहन हनुमानमूर्ति से पंडित नगला, आजाद नगर, गागन पुल से होते हुए हाईवे पर चढ़कर अपने गंतव्य स्थान को जाएगा।

काशीपुर और रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जो बिजनौर व हरिद्वार की तरफ जाना चाहते हैं और जो अब तक की व्यवस्था के अनुसार हनुमान मूर्ति, स्टेशन रोड, फव्वारा चौक होते हए निकलते थे, वे सभी भारी/व्यावसायिक/छोटे वाहन हाईवे से गुजरते हुआ टीएमयू अण्डर पास होते हुए हकीमपुर चौकी, शेरुआ चौराहा होते हुए बिजनौर और हरिद्वार की ओर जाएगा।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि किसी भी प्रकार का भारी वाहन मुरादाबाद शहरी क्षेत्र से गुजरने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा। बिजनौर और हरिद्वार से आने वाले भारी/छोटे वाहन काशीपुर तथा रामपुर की तरफ जाना चाहते हैं उनसे अनुरोध है कि शेरुआ चौराहा से हकीमपुर चौकी होते हुए टीएमयू अण्डरपास से गुजरकर हाईवे से गंतव्य पर जाएंगे। गुरुवार को शाम 4.00 बजे से कोहिनूर तिराहा, दस सराय पुलिस चौकी, संभल चौराहा एवं गलशहीद चौराहे से ईदगाह की तरफ केवल पैदल यात्री एवं दो पहिया वाहनों का ही आवागमन रहेगा।

यह भी पढ़ें- Sambhal Violence : संभल हिंसा में शामिल एक और युवक गिरफ्तार, हसनपुर मार्ग पर चाय की दुकान से पकड़ा गया उपद्रवी

ताजा समाचार

बिजनौर : कैंसर पीड़ित शिक्षक ने खुद को मारी गोली, परिवार में मचा कोहराम
यूपी: भाजपा में प्रदेश परिषद के सदस्यों की घोषणा होने के बाद ही होगा अध्यक्ष पद का चुनाव
HAL से 55 लाख की ठगी का मामला: इंटरपोल से नहीं मिली डिटेल, साइबर टीम ने मांगी फर्जी वेबसाइट की जानकारी
कैदी की पिटाई का आरोप, मानवाधिकार आयोग से शिकायत; आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने जताया रोष
लखीमपुर खीरी में ट्रेन की सेवा से रोडवेज को हुआ नुकसान, केवल दो बसें जा रही हैं टनकपुर
लखीमपुर खीरी: पुलिस ने दंगा नियंत्रण अभ्यास में दिखाई तैयारी, एंटी-राइट गन का किया प्रदर्शन