Valentine Day पर सजा इजहार-ए-मोहब्बत का बाजार
अमित पांडेय/ नीरज अभिषेक, लखनऊ, अमृत विचार: वैलेंटाइन पर मोहब्बत का इजहार करने के लिए बाजार पूरी तरह से सज गये हैं। उपहार देकर वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रहे प्रेमी जोड़ों के लिए 14 फरवरी का दिन काफी अहमियत रखता है। इस दिन अपने दिल के करीब रहने वालों को गिफ्ट देकर लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं। बाजार गिफ्ट आइटम से पटे पड़े हैं। जहां फूल की दुकानों पर अपने वैलेटाइन के लिए गुलाब खरीदे जा रहे हों वहीं केक और चॉकलेट भी बहुतायत में बिक रही है। सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की अंगूठी, पेंडेंट, हल्की जंजीर, कान के आइटम समेत तमाम चीजें बाजार में भरी पड़ी हैं। आम दिनों में बीस रुपये में बिकने वाले गुलाब की कीमत 70 रुपये हो गई है लेकिन तीन गुनी से अधिक हो गई यह कीमत भी प्रेमी युगल का महंगी नहीं लगती है।
.png)
रिश्तों में मिठास घोल रहा ''हार्ट शेप केक''
अगर वेलेंटाइन डे पर अपने प्यार को खास अंदाज में जाहिर करना चाहते हैं तो एक स्वादिष्ट हार्ट-शेप केक से बढ़िया कुछ नहीं हो सकता। यह न सिर्फ देखने में खूबसूरत है बल्कि इसका हर टुकड़ा आपके रिश्ते में मिठास घोल देगा। चॉको लावा केक एक नरम और मजेदार चॉकलेट रूपी मिठाई है जिसके अंदर से गर्मागर्म चॉकलेट पिघलकर बहती है। जेजे बेकर्स के मैनेजर ने बताया कि उनके पास कई तरह के केक है लेकिन दिल शेप के केक की मांग ज्यादा है। ज्यादातर प्रेमी युगल को ही खरीदते है। पति भी पत्नियों के लिए केक का ऑडर दे रहे हैं। रानीगंज स्थित गिफ्ट शॉप के मालिक विशाल ने बताया कि उनके पास चॉकलेट की कई तरह की वैरायटी है।
1.png)
गिफ्ट पैक 150 से 1500 तक, चाकलेट के साथ रिंग और तमाम आइटम
चॉकलेट के 150 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक के चॉकलेट के गिफ्ट पैक है। लोगों का रुझान ज्यादातर चॉकलेट की तरफ ज्यादा रहता है। कॉलेज के युवा भी चॉकलेट पैक खरीद रहें है। पार्टनर को वेलेंटाइन डे स्पेशल गिफ्ट हेंपर भी दे सकते हैं। इसमें आप चॉकलेट, टैडीबियर की रिंग और जो भी आपको पसंद हो डलवा सकते है। इस गिफ्ट को देख आपकी गर्लफ्रेंड बहुत खुश होगी क्योंकि एक गिफ्ट में कई आइटम मिल जाएगा। ये आपको 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक मिल जाएगा।
वैलेंटाइन वीक में बहुत बिजी रहे लव बर्ड्स
वैलेंटाइन डे पर अपने प्रेम का इजहार करने वाले नये लव बर्ड्स के लिए राजधानी में फूलों का बाजार सजा है। इसके साथ ही पीला, सफेद, जिनेलिया पिंक, टाटा रोज, सुपर रोज सहित गुलाब की कई वैराइटियों के गुलाब 70 से 80 रुपये में बिक रहे हैं। इसके अलावा बुके, बंच और गुलदस्ते की कीमतों में भारी उछाल आ गया है। फूल व्यापारियों के अनुसार वैलेंटाइन-डे पर गुलाब के साथ कई तरह के फूलों की मांग बढ़ने के कारण इनके दामों में भी इजाफा हो जाता है।
1.png)
रेड गुलाब ही होता है सबसे अधिक लोगों को पसंद
कपूरथला में शिवम फ्लोरिस्ट के करन ने बताया कि वैलेंटाइन-डे के दिन सबसे अधिक लाल गुलाब की मांग होती है। इस समय रेड रोज के अलावा सफेद, पीला, टाटा रोज, और पिंक जिनेलिया, गुलाब की भी सबसे ज्यादा मांग है। इसके अलावा प्रेमी जोड़े 60 रुपये में बिकने वाला सन फ्लावर इस दिन 120 से 140 रुपये तक बिक जाता है।
1.png)
फूलों का बंच भी खूब आ रहा है पसंद
अलीगंज चांदगंज गार्डेन चौराहे के पास फ्लोरिस्ट रोशन ने बताया कि वैलेंटाइन डे पर नये कपल से लेकर दपंति तक अपने प्यार का इजहार करने के लिए रेड रोज को ही पंसद करते हैं। वही वैलेंटाइन डे पर परिवार और नये जोड़े कई वैरायटियों के फूलों का बंच, गुलदस्ता बनवाकर अपने प्रेम का इजहार करते है। आम दिनों मे 100, 200 और 300 रुपये में मिलने वाला गुलदस्ता इस दिन 500 से 1000 रुपये तक बिकता है।
सर्राफा बाजार में हल्की ज्वेलरी ने किया आकर्षित
वेलेंटाइन-डे पर सर्राफा मार्केट में भी रौनक है। बाजार में गिफ्ट के आइटम भरे पड़े हैं। खरीदार भी है। अंगूठी, हाथों के लिए हल्के डिजाइनर ब्रेसलेट, लव बर्डस, रोज गोल्ड, लटकन, की रिंग, गोल्ड टॉप्स के अलावा हल्की चेन भी हैं। सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद महेश्वरी ने बताया कल की विशेष तैयारी बाजार में है। अमृत जैन, सिद्धार्थ जैन ने बताया कि हल्के आइटम की बिक्री आज भी खूब हुई है। कल भी बाजार में चमक रहेगी।
यह भी पढ़ेः
