Kanpur: विवादित जमीन पैमाइश के दौरान दो पक्षों में फायरिंग, वीडियो वायरल, चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र में गुरुवार को विवादित जमीन की पैमाइश के दौरान दो पक्षों हुई फायरिंग की घटना से इंकार करने वाली पुलिस एक वीडियो वायरल होने से बैकफुट पर आ गई। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
सेन पश्चिमपारा के दुर्जनपुर निवासी अधिवक्ता विशाल कुमार वर्मा के अनुसार गुरुवार को भाई व अन्य साथी के साथ नायब तहसीलदार, कानूनगो बिधनू व पांच लेखपालों से रमईपुर रोड पर जहानपुर गांव स्थित पानी की टंकी के पास जमीन की सरकारी नाप करा रहे थे। तभी बाइकों से पहुंचे जामू गांव निवासी महेंद्र सिंह, उसका भाई लालू उर्फ अंशू सिंह, अनुराग सिंह और एक अज्ञात युवक ने भाई सौरभ वर्मा से गालीगलौज करते हुए तमंचों से फायर कर दिया।
करीब आठ से 10 राउंड गोली चलने से अफरातफरी मच गई। राजस्व टीम व साथ आए लोग भागने लगे। भाई पर फायर करने को जैसे ही तमंचा ताना गया तो उसने हेलमेट फेंककर खुद को बचाया और सभी वहां से भागकर कारों में बैठकर भाग निकले। उन्हें दिसंबर में भी परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली थी। वह अब घर व जमीन छोड़कर गांव से जाने को मजबूर हैं।
पीड़ित ने फायरिंग की घटना में शुक्रवार को अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर से मिलकर गुहार लगाई थी। उनके आदेश पर बिधनू थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के खिलाफ, मृत्यु का डर बनाकर वसूली करना, एससीएसटी समेत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना के बाद एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार के अनुसार राजस्व विभाग की टीम व कुछ अन्य लोगों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
