प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अखिलेश यादव के आवास और सपा दफ्तर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, कई थानों की पुलिस तैनात, जानें मामला
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मनीष जगन अग्रवाल की गिराफ्तारी को लेकर सपाई में आक्रोश हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस गिरफ्तारी को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। इस बीच सपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास पर और सपा दफ्तर के बाहर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सपा कार्यालय के बाहर कई थानों की फोर्स तैनात की गई है।
बता दें कि मनीष जगन अग्रवाल सपा के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं। समाजवादी पार्टी ने कल देर रात सोशल मीडिया में पोस्ट कर दावा किया था कि मनीष हाई बीपी के मरीज हैं। उनकी पत्नी गर्भवती हैं, ऐसे में अगर मनीष को कुछ हुआ तो जिम्मेदारी लखनऊ पुलिस की होगी।
वहीं इस पूरे मामले पर लखनऊ पुलिस की प्रतिक्रिया सामने आई है। पुलिस का कहना है कि मनीष जगन अग्रवाल सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार समाज में नकारात्मक बातें और अशांति फैलाने वाली बातें फैला रहे थे। जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: मातम में बदली शादी की खुशियां, गर्म दूध के भगोने में गिरने से मासूम बच्चे की मौत
