Kanpur: समाधान दिवस में 15 अधिकारी व कर्मचारी रहे गायब, जिलाधिकारी ने रोका वतन
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। संपूर्ण समाधान दिवस नर्वल में गैरहाजिर मिले 15 अधिकारियों व कर्मचारियों का जिलाधिकारी ने वेतन रोक दिया। अनुपस्थिति का स्पष्ट कारण न बताने तक वेतन नहीं जारी होगा। जिलाधिकारी ने 113 शिकायतों को सुनकर 8 का मौके पर समाधान कराया।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को नर्वल तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 15 अधिकारी व कर्मचारी गैरहाजिर मिले। इस पर जिलाधिकारी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, अधिशासी अभियंता विद्युत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला सेवायोजन अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य अधिकारी, अधिशासी अभियंता नलकूप, थानाध्यक्ष महाराजपुर और साढ़ से गैरहाजिर रहने का स्पष्ट कारण मांगा है। स्पष्टीकरण नहीं देने तक सभी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने दिव्यांग पेंशन, विकलांगता प्रमाणपत्र व अन्त्योदय राशन कार्ड की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने का आदेश दिया। सीडीओ दीक्षा जैन, डीसीपी ट्रैफिक पूर्वी रविंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त, उप जिलाधिकारी नर्वल विवेक मिश्रा, जिला पंचायती राज अधिकारी मनोज कुमार, बीएसए सुरजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे।