मुरादाबाद : सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य में आई तेजी, 25 करोड़ रुपये से हो रहा निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नगर आयुक्त ने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों से काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर विकास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड) के अन्तर्गत 25 करोड़ रुपये की लागत से चौधरी चरण सिंह चौक से लेकर केल्टन स्कूल तक 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क का सुनियोजित, जनोपयोगी व भविष्य की जरूरतों को देखते हुए निर्माण किया जा रहा है। इस अत्याधुनिक सुविधायुक्त सड़क के निर्माण कार्य में जलनिकासी के भी प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। जिससे भविष्य में भी इसके खोदाई की जरूरत न पड़े। कार्य में अब तेजी आ गई है। नाला निर्माण चल रहा है। वहीं नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने कार्य में गुणवत्ता से समझौता न करने का निर्देश दिया है।

अर्बन रोड डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर अथॉरिटी (यूरिडा) लखनऊ की 23 जनवरी को आई टीम में डिप्टी सीईओ एके श्रीवास्तव व दो अन्य सदस्य शामिल थे। उन्होंने इसका सर्वे किया था। उनके बताए निर्देश के अनुसार चौधरी चरण सिंह चौक से केल्टन स्कूल तक मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड) के अन्तर्गत बन रही सड़क का निर्माण चल रहा है। नाला (ड्रेनेज) बनाने का काम इन दिनों किया जा रहा है। जेसीबी से खोदाई कर चौड़ा ड्रेनेज बनाया जा रहा है। जिससे बरसात में इस सड़क पर जलभराव की नौबत न आए। वहीं सेंट्रल लाइन मार्किंग, जीपीआर सर्वे आदि का कार्य पूरा हो चुका है। लखनऊ से आई टीम के निर्देश के क्रम में नगर निगम के स्थानीय अधिकारी इस महत्वाकांक्षी कार्य पर पूरी नजर रखे हैं।

नगर निगम के मुख्य अभियंता दिनेश चंद्र सचान का कहना है कि कार्यदायी संस्था के साथ समन्वय बनाकर काम कराया जा रहा है। इसकी कार्यदायी संस्था आरसीसी डेवलपर्स है। इस कार्य की निगरानी अर्बन रोड डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर अथॉरिटी (यूरिडा) की ओर से की जा रही है। इस सड़क पर भविष्य में सीवर पाइपलाइन के लिए सड़कों की खोदाई करने से मुक्ति मिलेगी। क्योंकि इसमें पहले ही पाइप डाल दिया जाएगा।

सीएम ग्रिड के अन्तर्गत यह होंगी सुविधाएं

  • सभी प्रकार की केबिल व अन्य सुविधाओं को भूमिगत किया जाएगा। जैसे गैस पाइपलाइन, सीवरेज पाइपलाइन आदि के लिए पहले से ही पाइप डालने की व्यवस्था रहेगी।
  • ग्रीन बेल्ट, रोड साइड प्लाजा
  • मार्ग के दोनों ओर डेडिकेटेड वेंडिंग जोन
  • स्ट्रीट लाइट, फुटपॉथ की व्यवस्था, स्ट्रीट फर्नीचर
  •  पार्किंग सुविधा व अन्य कई जनोपयोगी सुविधा

ये भी पढ़ें : Moradabad : महाशिवरात्रि के पर्व से पहले SSP ने किया रूट डायवर्ट, ऐसे होगा यातायात संचालित

संबंधित समाचार