लखीमपुर खीरी: 21 लाख जमीन पर तीन लाख में कर लिया बैनामा, चार लोगों पर FIR
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ममरी निवासी एक व्यक्ति ने पत्नी का इलाज कराने के लिए 21 लाख में जमीन बेची। तीन लाख रुपये आरटीजीएस से खाते में ट्रांसफर कर दिया गया, शेष रकम मांगने पर जमीन विक्रेता को धमकी दी जा रही है। पुलिस ने संसारपुर के प्रधानपति सहित चार के नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ग्राम ममरी निवासी ओमप्रकाश पुत्र भगवानदीन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी कैंसर से पीड़ित पत्नी का इलाज कराने के लिए 2023 में अपनी जमीन का 21 लाख रुपये में संसारपुर के प्रधानपति रामप्रसाद देवल पुत्र निहालचंद से सौदा किया था। 11 जनवरी 2023 को उसे रजिस्ट्रार कार्यालय ले जाया गया। वहां पहले से मौजूद करिश्मा वर्मा पत्नी मुकेश वर्मा निवासी मिल डायवर्जन रोड ने जमीन का बैनामा करवा लिया।
तीन लाख रुपये आरटीजीएस से खाते में ट्रांसफर कर दिए। तब से आरोपियों ने उसे कोई रकम नहीं दी है, जिससे पीड़ित की पत्नी का इलाज भी नहीं हो पा रहा है। रुपया मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बैनामा के समय अर्जुन वर्मा पुत्र दाताराम निवासी झाला और रामकिशोर शर्मा पुत्र बृजलाल निवासी संसारपुर मौजूद थे। उन्हें शक है कि चारों लोगों ने षड़यंत्र रचकर जमीन का बैनामा कराया है। पुलिस ने चारों पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : भाजपा सरकार में लोकतंत्र की हो रही हत्या -जूही सिंह
