UP Board Exam 2025: सील बंद किए गए एग्जाम पेपर, सीसीटीवी से हो रही निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में आपात स्थिति के लिए प्रश्नपत्रों का अतिरिक्त सेट तैयार किया है। इसे जिलों के स्ट्रांग रुम में डबल लॉक वाली आलमारियों में सीसीटीवी की निगरानी में रखवाया जा रहा है। राजधानी में राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्नपत्रों को रखा जा रहा है।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्नपत्रों को जिलों में भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया है। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज से जिले भर के परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। इस बार केंद्रों की निगरानी के लिए तकनीक की मदद ली जा रही है। आकस्मिक निरीक्षण के लिए जिला और मंडल स्तर पर 10 टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें बोर्ड के मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को सुनिश्चित करेंगी। पुर्नपरीक्षा की स्थिति में प्रश्नपत्रों के अतिरिक्त सेट की व्यवस्था रहेगी। स्ट्रॉन्ग रूम और उसके अंदर रखी गईं डबल लॉक वाली आलमारियां लगातार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगी। इसके अलावा स्ट्रांग रूम पर पुलिस की निगरानी भी रहेगी।

सील बंद रहेंगे अतिरिक्त प्रश्नपत्र

अतिरिक्त प्रश्नपत्रों को केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व संबंधित थानाध्यक्ष या उनके द्वारा नामित सब इंस्पेक्टर की उपस्थिति में डबल लॉक वाली अलमारी में रखवाकर सीलबंद किया जाएगा। इस अलमारी को ऊपर नीचे और मध्य में तीन स्थानों पर सील किया जाएगा। इसके अलावा इन डबल लॉक आलमारियों की चाभियां भी अलग-अलग अधिकारियों के पास होंगी। जिससे प्रश्नपत्रों की फूलप्रुफ सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढ़ेः UP Board-2025: प्रयागराज, अयोध्या, बनारस में परीक्षार्थी रखें इन बातों का खास ध्यान, मुख्य सचिव ने दिए जरूरी निर्देश

संबंधित समाचार