सरकार महाकुंभ को सकुशल कराने में असफल रही, श्रद्धालु अखिलेश सरकार को याद कर रहे : सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि भाजपा सरकार महाकुंभ को सकुशल कराने में असफल रही। श्रद्धालु अखिलेश सरकार को याद कर रहे हैं। सरकार का वक्फ में हस्तक्षेप करना गलत है। सब जानते हैं कि भाजपा को चुनाव जीतने की टेक्निक आती है। लेकिन, वे सरकार चलाना नहीं जानते। उन्होंने कहा कि रामपुर में एम्स खुलवाने और रोजगार के लिए वह सदन में मांग कर चुके हैं। 

हजरतपुर रोड स्थित अपने कार्यालय पर मंगलवार की दोपहर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महाकुंभ में मरने वालों का आंकड़ा सरकार नहीं दे पाई। उन्होंने कहा कि स्कूल है लेकिन, पढ़ाने वाले नहीं हैं। सपा सरकार में एंबुलेंस सेवा शुरू की और पुलिस 100 नंबर पर फोन करने पर आ जाती थी। लेकिन, अब ऐसा नहीं है। हकीकत को छिपाने की भाजपा को आदत है। बताया कि एक साल की मुद्दत में सदन में अपने रामपुर जिले के लिए एम्स अस्पताल की मांग की। 

सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि भारत गणराज्य में सबसे पहले विलय होने वाली रियासत में कोई मेडिकल कालेज नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रामपुर में एम्स बनेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वक्फ में सरकार को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।सरकार हिन्दू, मुस्लिम और सिख इसाइयों की धार्मिक जगहें हैं। वक्फ हमारे धर्म की चीज है जोकि इस्लामिक तौर रीकों से संचालित होती है। सरकार इसमें हस्तक्षेप नहीं करे। कहा कि सड़क हादसों में लोगों की बहुत मौत हो रही है। सड़कों पर तेज रफ्तार डंपर दौड़ रहे हैं। इस पर रोक लगनी चाहिए। 

उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है, छुट्टा पशु रातों-रात किसान की फसलों को बर्बाद कर देते हैं। लेकिन, सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर रही है। यूपी में लॉ एंड आर्डर की हालत अफसोसनाक है। बेरोजगारी बीमारी की तरह बढ़ रही है। पर्चे लीक हो रहे हैं और हेल्थ सेंटर चरमराए हुए हैं। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि वह आजम खां के घर गए थे और उनकी रिहाई के लिए दुआ करते हैं। 

ये भी पढे़ं : रामपुर : शत्रु संपत्ति मामले में अब्दुल्ला आजम को कोर्ट से मिली जमानत, सपाइयों में खुशी की लहर

संबंधित समाचार