लखीमपुर खीरी: मकान पर चोरों ने बोला धावा, लाखों के जेवरात समेत नकदी लेकर फरार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: पुलिस से बेखौफ चोरों ने मंगलवार रात थाना खीरी क्षेत्र के गांव कटकुसमा में धावा बोल दिया। एक घर में सेंध लगाकर घुसे चोर 60 हजार रुपये नकद और करीब तीन लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
गांव कटकुसमा निवासी उमेश त्रिवेदी ने बताया कि रोज की तरह वह परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात के किसी पहर चोरों ने मकान की दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और बक्सों के ताले तोड़ दिए और उसमें रखे 60 हजार रुपये नकद, सोने का हार, सोने की चेन, चार अंगूठियां, झुमकी, सोने का पेंडेंट, पायल और कपड़े समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया।
सुबह जब परिवार के लोग जागे, तो घर के कमरों में फैला सामान देखकर उनके होश उड़ गए। चोरी की खबर फैलते ही गांव में दहशत व्याप्त हो गई और तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर चौकी इंचार्ज नकहा गौरव सिंह पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
गांव में महीनों नहीं पहुंचती पुलिस, ग्रामीणों में रोष
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस महीनों गांव में गश्त करने नहीं आती, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस तभी गांव में आती है जब कोई विवाद हो जाता है या किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज होती है। इसके बाद कोई सिपाही गांव में झांकने तक नहीं आता।
घटना की तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। चौकी पुलिस को गस्त तेज करने के निर्देश दिए गए हैं- हेमंत राय, प्रभारी निरीक्षक, थाना खीरी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: जंगली सुअर के मांस के साथ दो शिकारी गिरफ्तार, पांच भागे
